गुरुग्राम: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (OP Chautala) की गाड़ी रविवार को दुर्घटनाग्रस्त (car accident) हो गई थी. इस हादसे में ओपी चौटाला के बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर आ गया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Gurugram) में भर्ती किया गया है.
सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद ओपी चौटाला (OP Chautala) को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पहले से भर्ती मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal nath) उनका हाल-चाल जानने के लिए चौटाला के पास पहुंचे.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला की कार का एक्सीडेंट
खास बात ये है कि कुछ दिन पहले सांस लेने में शिकायत के बाद कमलनाथ को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital Gurugram) में भर्ती कराया गया था. कमलनाथ और ओपी चौटाला के बीच मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. डॉक्टर अतीक वासुदेव के निगरानी में उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती
बता दें जब यह हादसा तब हुआ, जब ओपी चौटाला (OP Chautala) अपनी गाड़ी से गुरुग्राम से झज्जर की ओर से जा रहे थे. इस बीच एसजीटी यूनिवर्सिटी के पास उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. आनन-फानन में उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया.