ETV Bharat / state

विधायक राकेश दौलताबाद सीएम को सौंपेंगे लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट - गुरुग्राम न्यूज

बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक राकेश दौलताबाद ने सरकारी अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप लगाया है. विधायक ने ट्वीट कर आम जनता से काम ना करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी थी. इस लिस्ट को अब विधायक सीएम को सौपेंगे.

MLA Rakesh Daultabad prepared a list of careless officers
MLA Rakesh Daultabad prepared a list of careless officers
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:38 AM IST

गुरुग्राम: बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर बीजेपी को समर्थन देने वाले राकेश दौलताबाद ने सरकारी अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप लगाया है. विधायक ने ट्वीट कर आम जनता से काम ना करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी थी.

विधायक के ट्वीट के बाद लोगों ने सैकड़ों काम ना करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट विधायक के हवाले कर दी. विधायक ने भी माना है कि कई ऐसे विभाग हैं, जहां अधिकारी और कर्मचारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए अब राकेश दौलताबाद लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों की लिस्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौपेंगे.

विधायक राकेश दौलताबाद सीएम को सौंपेंगे लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट

राकेश दौलताबाद ने गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हॉउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले सरकारी कर्मचारी को 25 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया. विधायक के मुताबिक उन्होंने ऐसा सिस्टम बनाया है, जिसमें जनता सरकारी कर्मचारियों को सेवा के आधार पर रेटिंग देगी.

ये भी पढ़ें- बेटे के एक गुनाह ने खत्म कर दिया सीएम के दावेदार पिता का राजनीतिक करियर!

इस इनाम की दौड़ में बिजली, सड़क, पानी से सम्बंधित विभागों के कर्मचारी रहेंगे. दूसरे विभागों के लिए अलग से इनाम की घोषणा की जाएगी. विधायक राकेश दौलताबाद ने कहा कि फिलहाल तो वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लापरवाह अधिकारियों की लिस्ट सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.

बता दें कि साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में राकेश दौलताबाद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनीष यादव को कांटे की टक्कर में 10,142 मतों से पराजित किया था. बाद में राकेश दौलताबाद ने बीजेपी को समर्थन दे दिया था.

गुरुग्राम: बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव जीतकर बीजेपी को समर्थन देने वाले राकेश दौलताबाद ने सरकारी अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप लगाया है. विधायक ने ट्वीट कर आम जनता से काम ना करने वाले अधिकारियों की लिस्ट मांगी थी.

विधायक के ट्वीट के बाद लोगों ने सैकड़ों काम ना करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट विधायक के हवाले कर दी. विधायक ने भी माना है कि कई ऐसे विभाग हैं, जहां अधिकारी और कर्मचारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं. इसलिए अब राकेश दौलताबाद लापरवाह अधिकारी और कर्मचारियों की लिस्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौपेंगे.

विधायक राकेश दौलताबाद सीएम को सौंपेंगे लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की लिस्ट

राकेश दौलताबाद ने गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हॉउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले सरकारी कर्मचारी को 25 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया. विधायक के मुताबिक उन्होंने ऐसा सिस्टम बनाया है, जिसमें जनता सरकारी कर्मचारियों को सेवा के आधार पर रेटिंग देगी.

ये भी पढ़ें- बेटे के एक गुनाह ने खत्म कर दिया सीएम के दावेदार पिता का राजनीतिक करियर!

इस इनाम की दौड़ में बिजली, सड़क, पानी से सम्बंधित विभागों के कर्मचारी रहेंगे. दूसरे विभागों के लिए अलग से इनाम की घोषणा की जाएगी. विधायक राकेश दौलताबाद ने कहा कि फिलहाल तो वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लापरवाह अधिकारियों की लिस्ट सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे.

बता दें कि साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में राकेश दौलताबाद बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक चुने गए थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनीष यादव को कांटे की टक्कर में 10,142 मतों से पराजित किया था. बाद में राकेश दौलताबाद ने बीजेपी को समर्थन दे दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.