गुरुग्राम: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा गुरुग्राम जिले के सोहना खंड में पहुंची. जिसके बाद घामडोज,अलीपुर,धुनेला,सोहना चुंगी नंबर एक,राघव वाटिका और अग्रसेन पार्क के अलावा धानदास की प्याऊ पर टिकट की दावेदारी जताने वाले लोगों ने सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा तावडू क्षेत्र के लिए रवाना हो गई. वहां पर भी मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया.
यात्रा के दौरान हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा, गुरुग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे.
शहीदों को किया नमन
मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा सोहना खंड के गांव भोंडसी से शुरू हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गांव भोंडसी में शहीदों को नमन किया. उसके बाद यात्रा के लिए रथ में सवार हुए. भोंडसी में ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री को हल भेंट किया और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया.