ETV Bharat / state

गुरुग्राम में पुलिस ने लोगों को पीटा, पीड़ितों का आरोप- शराब के नशे में हुक्का पीने के लिए जबरन घर में घुसे पुलिसकर्मी - Man beaten up for hookah in Gurugram

गुरुग्राम में पुलिस की मारपीट से आहत एक व्यक्ति ने गिरफ्तारी की मांग की (Man beaten up for hookah bar in Gurugram) है. पीड़ित ने बताया कि कार से पांच पुलिसकर्मी उनके पास आए और हुक्का पीने की जिद करने लगे. हुक्का न देने पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट कर दी.

Gurugram crime News
गुरुग्राम में हुक्का न देने पर व्यक्ति की पिटाई
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 7:55 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हुक्के को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि तीन पुलिसकर्मियों ने एक घर में घुसकर हुक्के की मांग करने लगे. हुक्का न मिलने पर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में ये पुलिसकर्मी एक घर में घुस गए और हुक्का पीने की जिद करने लगे. लोगों के मना करने पर पुलिस कर्मियों ने मारपीट शुरु कर दी. फिलहाल, तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करके विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने खुद को गुरुग्राम डीसीपी साउथ कार्यालय में कार्यरत बताया है. घटना बुधवार रात तकरीबन 9:30 बजे की है. जब गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव में कांग्रेसी नेता रोहताश बेदी के बड़े भाई परमजीत बेदी अपने घर के बाहर बैठे हुक्का पी रहे थे. उसी दौरान एक कार में पांच पुलिसकर्मी वहां पर आ गए. पांचो पुलिसकर्मी नशे में चूर थे. पुलिसकर्मियों ने एक मकान के बाहर हुक्का रखा देखा तो वह वहीं रुक गए और हुक्का पीने की जिद (Man beaten up for hookah in Gurugram) करने लगे.

गुरुग्राम में हुक्का न देने पर व्यक्ति की पिटाई

जब हुक्का देने से मना किया गया तो इन्होंने घरवालों से अभद्रता करनी शुरू कर दी और पुलिसिया रौब दिखाने लगे. घर वालों ने मिलकर इन पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. दो पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए जबकि एक सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल इनके हत्थे चढ़ गया.

यह भी पढ़ें- Firing in Jind: जींद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, गोली चलने से 1 की मौत, 6 घायल

शराब के नशे में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को लोगों ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके कपड़े फट गए और शरीर से खून निकलने लगा. मारपीट की जानकारी लगते ही आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए और गुरुग्राम पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. वहीं आरोपी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह तो केवल हुक्का पीना चाहते थे पता नहीं उनकी पिटाई क्यों की गई. उन्होंने शराब नहीं पी है बस एक दो पैग लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- तिलक लगाने और चोटी रखने पर 10वीं के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

मामले की जानकारी मिलते ही बादशाहपुर थाने की पुलिस (Gurugram Badshahpur Police Station) मौके पर पहुंची और तीनों पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस के एसीपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित से शिकायत लेकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करके विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीड़ित का आरोप है कि दो पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले हैं, जिनकी गिरफ्तारी की मांग पीड़ित कर रहे हैं.

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में हुक्के को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि तीन पुलिसकर्मियों ने एक घर में घुसकर हुक्के की मांग करने लगे. हुक्का न मिलने पर एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि शराब के नशे में ये पुलिसकर्मी एक घर में घुस गए और हुक्का पीने की जिद करने लगे. लोगों के मना करने पर पुलिस कर्मियों ने मारपीट शुरु कर दी. फिलहाल, तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करके विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने खुद को गुरुग्राम डीसीपी साउथ कार्यालय में कार्यरत बताया है. घटना बुधवार रात तकरीबन 9:30 बजे की है. जब गुरुग्राम के फाजिलपुर गांव में कांग्रेसी नेता रोहताश बेदी के बड़े भाई परमजीत बेदी अपने घर के बाहर बैठे हुक्का पी रहे थे. उसी दौरान एक कार में पांच पुलिसकर्मी वहां पर आ गए. पांचो पुलिसकर्मी नशे में चूर थे. पुलिसकर्मियों ने एक मकान के बाहर हुक्का रखा देखा तो वह वहीं रुक गए और हुक्का पीने की जिद (Man beaten up for hookah in Gurugram) करने लगे.

गुरुग्राम में हुक्का न देने पर व्यक्ति की पिटाई

जब हुक्का देने से मना किया गया तो इन्होंने घरवालों से अभद्रता करनी शुरू कर दी और पुलिसिया रौब दिखाने लगे. घर वालों ने मिलकर इन पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी. दो पुलिसकर्मी अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गए जबकि एक सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल इनके हत्थे चढ़ गया.

यह भी पढ़ें- Firing in Jind: जींद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, गोली चलने से 1 की मौत, 6 घायल

शराब के नशे में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को लोगों ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उनके कपड़े फट गए और शरीर से खून निकलने लगा. मारपीट की जानकारी लगते ही आसपास के काफी लोग इकट्ठा हो गए और गुरुग्राम पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. वहीं आरोपी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह तो केवल हुक्का पीना चाहते थे पता नहीं उनकी पिटाई क्यों की गई. उन्होंने शराब नहीं पी है बस एक दो पैग लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- तिलक लगाने और चोटी रखने पर 10वीं के छात्र को टीचर ने बेरहमी से पीटा, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

मामले की जानकारी मिलते ही बादशाहपुर थाने की पुलिस (Gurugram Badshahpur Police Station) मौके पर पहुंची और तीनों पुलिसकर्मियों को अपने साथ ले गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस के एसीपी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित से शिकायत लेकर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करके विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. पीड़ित का आरोप है कि दो पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले हैं, जिनकी गिरफ्तारी की मांग पीड़ित कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.