ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने लूट गिरोह के 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने 5 बदमाशों (loot gang caught by Gurugram police) को पकड़ा है. यह गिरोह अक्सर रात में लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था. गिरोह में शामिल बदमाशों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

loot gang caught by Gurugram police gang made in jail in Gurugram
जेल से छूटते ही दोबारा करते थे वारदात, गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़े 5 शातिर बदमाश
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 8:27 PM IST

गुरुग्राम: सड़क किनारे सोने वाले लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गुरुग्राम पुलिस ने 5 बदमाशों (loot gang caught by Gurugram police) को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और जेल से छूटने के बाद दोबारा वारदात को अंजाम देने में जुट जाते हैं. पुलिस पूछताछ में इन्होंने लूट की एक दर्जन वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस रिकॉर्ड में इनके खिलाफ लूटपाट करने के आधा दर्जन मामले पूर्व में भी दर्ज हैं.

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह हथियारों के बल पर बंधक बनाकर नकदी व कीमती सामान लूट कर फरार हो जाता था. गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गिरोह ने हयातपुर में कबाड़ी का काम करने वाले एक परिवार को बंधक बना लूटपाट की थी. जिसका केस दर्ज कर जांच क्राइम यूनिट को दी गई. इस मामले में पुलिस (gurugram police action) ने 5 आरोपी दीपक उर्फ मोंटू, सन्नी उर्फ हरबीर, खट्टू, ज्ञान प्रकाश व राजकुमार को पकड़ा है.

पढ़ें: राहगीरों को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मौज मस्ती के लिए देते थे वारदात को अंजाम

इस गिरोह का टारगेट थे यह लोग: आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने रात को हथियार के बल पर कबाड़ी की दुकान से नकदी व स्कूटी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. यह गिरोह सड़क किनारे दुकानदारों जैसे कबाड़ी, खोखा, रेहड़ी लगाने वालों को अपना निशाना बनाते थे. रात के समय हथियार के बल पर लूट कर फरार हो जाते थे. इनके खिलाफ चोरी, छीना-झपटी, लूट व डकैती के आधा दर्जन केस दर्ज हैं. आरोपी आदतन अपराधी हैं और कई बार जेल जा चुके हैं.

पढ़ें: गुरुग्राम के क्लब में बाउंसरों की गुंडागर्दी! नेशनल लेवल के एथलिट और उसके 5 दोस्तों को बेहरमी से पीटा

जेल से बाहर आकर दोबारा करते हैं वारदात: गिरोह के आरोपियों की दोस्ती जेल में ही हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद से (gang made in jail in Gurugram) यह लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपी सन्नी, दीपक व हरबीर करीब 1 महीने पहले ही जेल से बाहर आए थे. यह गिरोह अक्सर देर रात में वारदात को अंजाम देता था. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर गिरोह के बदमाश हमला करने से भी नहीं घबराते थे. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर इनसे लूट का सामान बरामद करने में जुटी है.

गुरुग्राम: सड़क किनारे सोने वाले लोगों को लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गुरुग्राम पुलिस ने 5 बदमाशों (loot gang caught by Gurugram police) को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और जेल से छूटने के बाद दोबारा वारदात को अंजाम देने में जुट जाते हैं. पुलिस पूछताछ में इन्होंने लूट की एक दर्जन वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस रिकॉर्ड में इनके खिलाफ लूटपाट करने के आधा दर्जन मामले पूर्व में भी दर्ज हैं.

गुरुग्राम पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह हथियारों के बल पर बंधक बनाकर नकदी व कीमती सामान लूट कर फरार हो जाता था. गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि गिरोह ने हयातपुर में कबाड़ी का काम करने वाले एक परिवार को बंधक बना लूटपाट की थी. जिसका केस दर्ज कर जांच क्राइम यूनिट को दी गई. इस मामले में पुलिस (gurugram police action) ने 5 आरोपी दीपक उर्फ मोंटू, सन्नी उर्फ हरबीर, खट्टू, ज्ञान प्रकाश व राजकुमार को पकड़ा है.

पढ़ें: राहगीरों को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मौज मस्ती के लिए देते थे वारदात को अंजाम

इस गिरोह का टारगेट थे यह लोग: आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने रात को हथियार के बल पर कबाड़ी की दुकान से नकदी व स्कूटी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था. यह गिरोह सड़क किनारे दुकानदारों जैसे कबाड़ी, खोखा, रेहड़ी लगाने वालों को अपना निशाना बनाते थे. रात के समय हथियार के बल पर लूट कर फरार हो जाते थे. इनके खिलाफ चोरी, छीना-झपटी, लूट व डकैती के आधा दर्जन केस दर्ज हैं. आरोपी आदतन अपराधी हैं और कई बार जेल जा चुके हैं.

पढ़ें: गुरुग्राम के क्लब में बाउंसरों की गुंडागर्दी! नेशनल लेवल के एथलिट और उसके 5 दोस्तों को बेहरमी से पीटा

जेल से बाहर आकर दोबारा करते हैं वारदात: गिरोह के आरोपियों की दोस्ती जेल में ही हुई थी. जेल से बाहर आने के बाद से (gang made in jail in Gurugram) यह लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपी सन्नी, दीपक व हरबीर करीब 1 महीने पहले ही जेल से बाहर आए थे. यह गिरोह अक्सर देर रात में वारदात को अंजाम देता था. लूटपाट के दौरान विरोध करने पर गिरोह के बदमाश हमला करने से भी नहीं घबराते थे. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर इनसे लूट का सामान बरामद करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.