गुरुग्राम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जनता कर्फ्यू का देश की जनता ने समर्थन किया लेकिन लॉकडाउन जनता को हजम नहीं हो रहा है. प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने के बाद गुरुग्राम की जनता सड़कों पर उतर आई है. इसके साथ ही दिल्ली और गुरुग्राम में भारी संख्या में लोग सड़कों पर टहलते दिखे. जनता कर्फ्यू के दौरान गुरुग्राम की जो सड़कें खाली पड़ी थी दिन में उन्हीं सड़कों पर वाहन सरपट दौड़ते नजर आए.
गुरुग्राम की सड़कों पर लोग
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से सात जिलों को लॉकडाउन करने के बाद सरकार ने सभी जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है. कर्मचारियों की 31 मार्च तक छुटी और कंपनियों से छुट्टी मिलने पर लोग अपने घर के लिए बस का या अन्य वाहन का इंतजार करते गुरुग्राम की सड़कों पर टहलते दिखाई दे रहे हैं.
गुरुग्राम के राजीव चौक पर दिन में भारी संख्या में लोगों की भीड़ दिखाई दी. जब ईटीवी भारत ने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि कंपनी से छुट्टी मिलने के बाद वो घर जा रहे हैं. लोग अपना समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. लोग घर जाने के लिए वाहन ढूंढ रहे हैं लेकिन उनको कोई वाहन नहीं मिल रहा है. लोगों को घंटो वाहन का इंतजार करते हो गया. कोई भी वाहन नहीं आ रहा.
ये भी पढ़ेंः- डिप्टी CM दुष्यंत चौटाल ने अपनी एक महीने की सैलरी कोरोना पीड़ितों के लिए दान की
देश में अब तक 9 मौत
बता दें कि देश में अबतक करीब 433 लोग कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं. वहीं 9 लोगों की जान भी कोरोना वायरस के चलते जा चुकी है. हरियाणा में 14 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी जिले लॉकडाउन कर दिए हैं. इसके साथ ही चंडीगढ़ भी 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. आज रात 12 बजे से चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा.