ETV Bharat / state

शराब व्यापारियों की हत्या मामला: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग का गुर्गा गिरफ्तार - पटौदी में दो सगे भाईयों की हत्या

गुरुग्राम में शराब व्यापारियों की हत्या मामले में पुलिस ने 18वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शराब व्यापारी सगे भाई थे. जिन्हें दिन दहाड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया था.

liquor traders murdered in gurugram
liquor traders murdered in gurugram
author img

By

Published : May 5, 2023, 8:09 PM IST

गुरुग्राम: पटौदी डबल मर्डर मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 18वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के लिए काम करता है. आरोपी की पहचान अजय उर्फ मिल्ट्री के रूप में हुई है. पुलिस इससे पहले दो सगे भाईयों की हत्या मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए थाना और अपराध शाखाओं की आधा दर्जन से भी अधिक टीमों को इस टास्क पर लगाया था. आरोपी अजय उर्फ मिल्ट्री ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने वारदात के मुख्य सरगना रोहित और अन्य साथियों को गोरियावास गांव में अपने खेत में बने कमरे में छिपाया था. वहीं उनके खाने-पीने का इंतजाम किया था.

बता दें कि 25 फरवरी 2022 को सुजीत और परमजीत नाम के सगे भाईयों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों ही भाई शराब व्यापारी थे. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने शराब के कारोबार में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. ये पूरे पटौदी क्षेत्र में अपना सिक्का चलाकर अवैध वसूली भी करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दुष्कर्म का आरोपी 6 महीने बाद आगरा से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

जिसके कारण इन्होंने शराब कारोबारी तीन भाईयों की हत्या करने का प्लान बनाया था, लेकिन रेकी के बाद जिस दिन ये वारदात को अंजाम देने पहुंचे, तो एक भाई नहीं आया. जिसके कारण दो भाईयों को आरोपियों ने गोलियों से भून दिया था. इस मामले में पुलिस ने अब 18वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

गुरुग्राम: पटौदी डबल मर्डर मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 18वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग के लिए काम करता है. आरोपी की पहचान अजय उर्फ मिल्ट्री के रूप में हुई है. पुलिस इससे पहले दो सगे भाईयों की हत्या मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह के मुताबिक पुलिस ने हमलावरों को काबू करने के लिए थाना और अपराध शाखाओं की आधा दर्जन से भी अधिक टीमों को इस टास्क पर लगाया था. आरोपी अजय उर्फ मिल्ट्री ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने वारदात के मुख्य सरगना रोहित और अन्य साथियों को गोरियावास गांव में अपने खेत में बने कमरे में छिपाया था. वहीं उनके खाने-पीने का इंतजाम किया था.

बता दें कि 25 फरवरी 2022 को सुजीत और परमजीत नाम के सगे भाईयों को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दोनों ही भाई शराब व्यापारी थे. इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने शराब के कारोबार में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. ये पूरे पटौदी क्षेत्र में अपना सिक्का चलाकर अवैध वसूली भी करना चाहते थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में दुष्कर्म का आरोपी 6 महीने बाद आगरा से गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ में किया खुलासा

जिसके कारण इन्होंने शराब कारोबारी तीन भाईयों की हत्या करने का प्लान बनाया था, लेकिन रेकी के बाद जिस दिन ये वारदात को अंजाम देने पहुंचे, तो एक भाई नहीं आया. जिसके कारण दो भाईयों को आरोपियों ने गोलियों से भून दिया था. इस मामले में पुलिस ने अब 18वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.