गुरुग्राम: बिजनेसमैन की किडनैपिंग की साजिश को नाकाम कर पुलिस ने 11वें आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम विकास उर्फ विक्की है जो महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. विक्की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा है. जो एक बड़ा वेपन सप्लायर भी है. विक्की नाकाम किडनैपिंग की साजिश रचने वाला साजिशकर्ता भी है.
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा गिरफ्तार: पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि विक्की लॉरेंस बिश्नोई के कहने पर गुरुग्राम में एक बड़ी किडनैपिंग को अंजाम देने वाला था. वो अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी साजिश रच रहा था. इस बीच गुरुग्राम पुलिस को इनकी सूचना मिली. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने टीम का गठन कर 31 मई 2022 को 7 अपराधियों को भोंडसी से गिरफ्तार किया था.
आरोपी के कब्जे से हथियार बरामद: पुलिस ने उनसे आधा दर्जन से ज्यादा हथियार भी बरामद किए थे. अब गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में 11वें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विक्की के तौर पर हुई है, जो कि इस साजिश के दौरान अपने साथियों को हथियार मुहैया करवा रहा था. गुरुग्राम पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि ये लोग गुरुग्राम के किस बड़े बिजनेसमैन का अपहरण करने वाले थे.
आरोपी पर कई मामले दर्ज: गुरुग्राम पुलिस ने विकास उर्फ विक्की नाम के कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है. ये महेंद्रगढ़ के गुढ़ा गांव का निवासी है. इसके ऊपर एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं. गुरुग्राम पुलिस ने इसके ऊपर एक लाख रुपये का इनाम रखा था. 31-5-2022 को हमने कुछ युवकों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा था. उनसे जो हथियार बरामद हुए थे. पता चला था कि उन हथियारों को विकास उर्फ विक्की ने उनको उपलब्ध करवाया था. पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी और अवैध हथियार बरामद किए हैं- वरुण दहिया, एसीपी क्राइम, गुरुग्राम
ये भी पढ़ें- मोटर साईकिल चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, बाईक चोरी की 5 वारदातों का खुलासा