ETV Bharat / state

अहीर रेजिमेंट की मांग: कारगिल युद्ध के योद्धा परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने भी धरने को दिया समर्थन - अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर बुधवार को धरना (Ahir Regiment demand protest gurugram) दिया गया. इस धरने को 1999 के कारगिल युद्ध के योद्धा परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने भी समर्थन दिया.

Ahir Regiment demand protest gurugram
Ahir Regiment demand protest gurugram
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 8:23 PM IST

गुरुग्राम: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने (Ahir Regiment demand protest gurugram) में आज लोगों ने शहीदी दिवस मनाया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में समर्थक गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल स्थित धरना स्थल पर पहुंचे. पूर्व सैनिक, सांसद और विधायक समेत कई नेताओं ने इस धरने को अपना समर्थन भी दिया. इस दौरान गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा भी फ्री किया गया.

गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के नजदीक भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, अलवर से लोकसभा सांसद समेत कई विधायकों ने पहुंचकर इस धरने को अपना समर्थन दिया. इस दौरान भारतीय सेना से रिटायर्ड कई सैनिक भी पहुंचे. वहीं 1999 के कारगिल युद्ध के योद्धा और परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने भी पहुंचकर इस धरने को अपना समर्थन देते हुए कहा कि भारतीय सेना में अहीरों ने अपना योगदान दिया है इसलिए सरकार को यह मांग जल्द से जल्द माननी चाहिए.

कारगिल युद्ध के योद्धा परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने भी धरने को दिया समर्थन

वहीं इस दौरान अब अनिश्चितकालीन धरने की आगे की रणनीति भी तय कर ली गई है. धरने से यह ऐलान किया गया है कि हर गांव में 'वोट वही पायेगा जो अहीर रेजिमेंट बनवाएगा' नारे के साथ बोर्ड लगाए जाएंगे और आगामी चुनावों में नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा. धरने को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अहीर समाज की ये मांग उनका हक है और यह हक उनको मिलना चाहिए. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ये आश्वासन भी दिया कि वह राज्यसभा में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर एक प्राइवेट बिल राज्यसभा की टेबल पर प्रस्तुत करेंगे और आने वाले दिनों में इस मांग को संसद में उठाने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन तेज, शहीद दिवस पर शक्ति प्रदर्शन

वहीं आगामी 23 सितंबर को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश भर से समर्थक गुरुग्राम के धरना स्थल पर पहुंचेंगे, लेकिन इस बीच इस धरने को देशव्यापी आंदोलन बनाने के लिए जिला स्तर पर भी धरने दिए जाएंगे. संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने यह ऐलान कर दिया है कि अब यह आर पार की लड़ाई है. अगर सरकार ने अभी भी अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं किया तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम: भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने (Ahir Regiment demand protest gurugram) में आज लोगों ने शहीदी दिवस मनाया. इस मौके पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात समेत अन्य राज्यों से भारी संख्या में समर्थक गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल स्थित धरना स्थल पर पहुंचे. पूर्व सैनिक, सांसद और विधायक समेत कई नेताओं ने इस धरने को अपना समर्थन भी दिया. इस दौरान गुरुग्राम का खेड़की दौला टोल प्लाजा भी फ्री किया गया.

गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के नजदीक भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में आज राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, अलवर से लोकसभा सांसद समेत कई विधायकों ने पहुंचकर इस धरने को अपना समर्थन दिया. इस दौरान भारतीय सेना से रिटायर्ड कई सैनिक भी पहुंचे. वहीं 1999 के कारगिल युद्ध के योद्धा और परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने भी पहुंचकर इस धरने को अपना समर्थन देते हुए कहा कि भारतीय सेना में अहीरों ने अपना योगदान दिया है इसलिए सरकार को यह मांग जल्द से जल्द माननी चाहिए.

कारगिल युद्ध के योद्धा परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव ने भी धरने को दिया समर्थन

वहीं इस दौरान अब अनिश्चितकालीन धरने की आगे की रणनीति भी तय कर ली गई है. धरने से यह ऐलान किया गया है कि हर गांव में 'वोट वही पायेगा जो अहीर रेजिमेंट बनवाएगा' नारे के साथ बोर्ड लगाए जाएंगे और आगामी चुनावों में नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा. धरने को समर्थन देने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अहीर समाज की ये मांग उनका हक है और यह हक उनको मिलना चाहिए. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ये आश्वासन भी दिया कि वह राज्यसभा में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर एक प्राइवेट बिल राज्यसभा की टेबल पर प्रस्तुत करेंगे और आने वाले दिनों में इस मांग को संसद में उठाने का काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन तेज, शहीद दिवस पर शक्ति प्रदर्शन

वहीं आगामी 23 सितंबर को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें देश भर से समर्थक गुरुग्राम के धरना स्थल पर पहुंचेंगे, लेकिन इस बीच इस धरने को देशव्यापी आंदोलन बनाने के लिए जिला स्तर पर भी धरने दिए जाएंगे. संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने यह ऐलान कर दिया है कि अब यह आर पार की लड़ाई है. अगर सरकार ने अभी भी अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं किया तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा और यह धरना ऐसे ही जारी रहेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.