गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने नामी अखबार के पत्रकार को गिरफतार किया गै. पत्रकार पर आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ मिल कर ठगी करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी पत्रकार के कब्जे से हुडा विभाग की 2 फर्जी मोहर भी बरामद की हैं.
गौरतलब है कि बीते रोज गुरुग्राम पुलिस ने आरटीआई एक्टिविस्ट हरिंदर ढींगरा और उनके दो बेटों को 15 करोड़ की गबन के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को भी आरटीआई एक्टिविस्ट पर 5 लाख रुपये बैंक्वेट हॉल संचालक से ऐंठने और 50 लाख रुपये की डिमांड करने के संदर्भ में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़िए: गांव कलिंगा में हुई युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, नशे में हुए विवाद के बाद की थी हत्या
इसी मामले में पुलिस ने अब नामी पत्रकार को गिरफ्तार किया है. पत्रकार पर आरटीआई एक्टिविस्ट के साथ मिलकर बिल्डर, सरकारी कर्मचारियों से पैसे ऐठने का आरोप है. पुलिस की मानें तो आरटीआई एक्टिविस्ट पत्रकार के जरिए अखबार में आरटीआई के जरिए पर्याप्त सूचना का गलत इस्तेमाल करके प्रकाशित करता था और उसके बदले में पत्रकार को पैसे भी देता था.