ETV Bharat / state

बजट पे बोली जेजेपी महिला अध्यक्ष, कहा- जमीनी स्तर पर लागू करो तभी होगा फायदा - INLD

कैप्टन अभिमन्यु ने आज हरियाणा सरकार का अंतरिम बजट पेश किया. लेकिन बजट पेश करने के कुछ ही समय बाद विपक्ष ने भी हमला बोलना शुरु कर दिया.

सुनिता कटारिया, महिला अध्यक्ष, गुरुग्राम
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 3:52 PM IST

गुरूग्राम: हरियाणा सरकार के बजट पर जेजेपी की गुरुग्राम महिला अध्यक्ष सुनिता कटारियाने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बजट तो आता है लेकिन उसको लागू नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि खासतौर पर गुरुग्राम में महिला असुरक्षित है और बजट चाहे कितने का भी हो वह ऊपर तक ही रुक जाता है, जमीनी स्तर पर उस पर काम नहीं किया जाता.

Sunita kataria
सुनिता कटारिया, महिला अध्यक्ष, गुरुग्राम

वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास का बजट 1317 से बड़ा कर 1504 करोड़ का कर देने पर कहा कि इस बजट का फायदा तभी होगा, जब ये जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा.

सुनिता कटारिया, महिला अध्यक्ष, गुरुग्राम

गुरूग्राम: हरियाणा सरकार के बजट पर जेजेपी की गुरुग्राम महिला अध्यक्ष सुनिता कटारियाने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बजट तो आता है लेकिन उसको लागू नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि खासतौर पर गुरुग्राम में महिला असुरक्षित है और बजट चाहे कितने का भी हो वह ऊपर तक ही रुक जाता है, जमीनी स्तर पर उस पर काम नहीं किया जाता.

Sunita kataria
सुनिता कटारिया, महिला अध्यक्ष, गुरुग्राम

वहीं उन्होंने हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास का बजट 1317 से बड़ा कर 1504 करोड़ का कर देने पर कहा कि इस बजट का फायदा तभी होगा, जब ये जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा.

सुनिता कटारिया, महिला अध्यक्ष, गुरुग्राम
Intro:Gurugram Budget Reaction


Body:हरियाणा सरकार के बजट पर जेजेपी की गुरुग्राम महिला अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की बजट तो आता है लेकिन उसको लागू नहीं किया जाता... खासतौर पर गुरुग्राम में महिला असुरक्षित है और बजट चाहे कितने का भी हो वह ऊपर तक ही रुक जाता है जमीनी स्तर पर उस पर काम नहीं किया जाता....वही उन्होंने हरियाणा सरकार ने महिला एवं बाल विकास का बजट 1317 से बड़ा कर 1504 करोड़ का करदेने पर कहा की इस बजट का फायदा तभी होगा जब ये जमीनी स्तर पर लागू किया जाएगा....

बाइट-सुनीता कटारिया, महिला अध्यक्ष, गुरुग्राम जेजेपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.