ETV Bharat / state

LOCKDOWN के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम - गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर जाम

लॉकडाउन के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सिर्फ उन्हीं लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम में प्रवेश करने दिया जा रहा है, जो आवश्यक सेवाओं में आते हैं. ऐसे में दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर मंगलवार को जाम के जैसी स्थिति पैदा हो गई.

jam in gurugram delhi border
गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 4:31 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी 22 जिलों को लॉक डाउन कर दिया है. इसमें गुरुग्राम भी शामिल है, लेकिन यहां पर मंगलवार सुबह से भारी संख्या में वाहनों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. हालात कुछ ऐसे बने कि दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

दरअसल, लॉकडाउन के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सिर्फ उन्हीं लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम में प्रवेश करने दिया जा रहा है, जो आवश्यक सेवाओं में आते हैं. बाकी सभी लोगों को पुलिस वापस भेज रही है. इसी वजह से मंगलवार को गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया.

LOCKDOWN के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम

पुलिस की ओर से उन सभी लोगों को यू टर्न लेकर वापस भेजा गया जो बेवजह आए थे. इस दौरान पुलिस की ओर से लोगों के आईडी कार्ड भी चैक किए गए, जिसकी वजह से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम लग गया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सचिवालय और विधानसभा में दिखा लॉकडाउन और कर्फ्यू का असर

गौरतलब है कि कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में 527 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की वजह से हरियाणा सहित 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

गुरुग्राम: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी 22 जिलों को लॉक डाउन कर दिया है. इसमें गुरुग्राम भी शामिल है, लेकिन यहां पर मंगलवार सुबह से भारी संख्या में वाहनों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. हालात कुछ ऐसे बने कि दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर वाहनों की भारी भीड़ के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

दरअसल, लॉकडाउन के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सिर्फ उन्हीं लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम में प्रवेश करने दिया जा रहा है, जो आवश्यक सेवाओं में आते हैं. बाकी सभी लोगों को पुलिस वापस भेज रही है. इसी वजह से मंगलवार को गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया.

LOCKDOWN के बाद गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर लगा जाम

पुलिस की ओर से उन सभी लोगों को यू टर्न लेकर वापस भेजा गया जो बेवजह आए थे. इस दौरान पुलिस की ओर से लोगों के आईडी कार्ड भी चैक किए गए, जिसकी वजह से दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर जाम लग गया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा सचिवालय और विधानसभा में दिखा लॉकडाउन और कर्फ्यू का असर

गौरतलब है कि कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में 527 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की वजह से हरियाणा सहित 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.