चंडीगढ़: भारत अब तेजी से आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम बढ़ा रहा है. ज्यादातर चीजों की मैन्युफैक्चरिंग अब देश में ही की जाने लगी है. हरियाणा राज्य भी इस ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. दरअसल हरियाणा में अब एप्पल मोबाइल की बैटरी बनाई जाएगी. जापान की कंपनी गुरुग्राम जिले के मानेसर में एप्पल की बैटरी बनाने की कंपनी लगाने जा रही है.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी. केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि आईफोन के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी TDK हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर में लिथियम-आयन बैटरी बनाने का कारखाना लगाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक और बड़ी जीत. टीडीके, एप्पल सेल का एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता, बैटरी के लिए मानेसर, हरियाणा में 180 एकड़ में फैक्ट्री स्थापित कर रहा है. जिसका इस्तेमाल #MadeInIndia iPhones में किया जाएगा. इस फैक्ट्री से नई नौकरियां पैदा होंगी. जिससे घरेलू मूल्यवर्धन में वृद्धि होगी.- राजीव चंद्रशेखर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री
इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने हरियाणा सरकार और एप्पल के उपकरण बनाने वाली कंपनी टीडीके की टीम का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मानेसर में भारत में बनने वाले आईफोन में लगने वाली बैटरियां बनाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें: क्या हरियाणा के 'बाबा' बनेंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री? CM पद की रेस में महंत बालकनाथ का नाम
ये भी पढ़ें: चार राज्यों के चुनावी नतीजों के हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के लिए क्या है मायने ?