ETV Bharat / state

हरियाणा: माता के मेले में प्रसाद के नाम पर बांटी गई जहरीली फ्रूटी, 28 लोग बीमार - Intoxicating fruity to devotees in Mata ka mela gurugram

हरियाणा के गुरुग्राम से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद के नाम पर कोई नशीला पदार्थ पिला दिया (Intoxicating fruity to devotees in Mata ka mela gurugram) गया. इसे पीते ही करीब 28 लोगों की तबीयत बिगड़ गई

Mata Ka Mela In Gurugram
सभी को गुरुग्राम के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Apr 13, 2022, 2:27 PM IST

गुरूग्राम: फर्रुखनगर इलाके के मुबारकपुर गांव में लगे माता के मेले में प्रसाद के रूप में एक अज्ञात व्यक्ति ने कुछ लोगों को फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिला ( Mata ka mela mubarakpur gurugram) दिया. इस वजह से 28 लोग बीमार हो गए. घटना का पता चलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीमार लोगों को पहले फर्रुखनगर के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने सभी मरीजों को गुरूग्राम के सिविल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. बेहोश होने वालो में करीब 8 छोटे बच्चे भी हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्रों के बाद मुबारकपुर में माता का मेला लगता है. इस मेले में राज्य के अलग- अलग जिले से लोग यहां पहुंचते हैं. बेहोश हुए लोगों में अधिकांश हरियाणा के जींद के रहने वाले है. देर रात जब यह लोग माता के दर्शन कर मंदिर के पास ही सो रहे थे तो उसी दौरान एक व्यक्ति ने इन लोगों को प्रसाद के रूप में कोल्ड ड्रिंक दे दी. लोगों ने जैसे ही कोल्ड्रिंक को पिया वह कुछ ही देर में सुध- बुध खो बैठे.

हरियाणा: माता के मेले में प्रसाद के नाम पर बांटी गई जहरीली फ्रूटी, 28 लोग बीमार

इसके बाद एक के बाद एक सभी बेहोश होते चले गए. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने बिगड़ते हालातों के बीच सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. कुछ चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही लोगों ने प्रसाद पिया तो कई लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. कई को तो उल्टियां होने लगीं और वह बेसुध होते चले गए.

बताया जा रहा है कि जो लोग जगे हुए थे उन्होंने ही इस कोल्ड ड्रिंक को पिया. यही कारण रहा कि जो लोग सो रहे थे वह बच गए. इस पूरे मामले में अभी जो लोग बेहोश हुए थे उनसे किसी तरह की लूटपाट की घटना सामने नहीं आई है. वहीं खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में पता लगाने में जुटी है जिसने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक ना तो किसी का नाम सामने आया है और ना हीं भक्तों को नशीला पदार्थ की पिलाने की वजह सामने आ पाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरूग्राम: फर्रुखनगर इलाके के मुबारकपुर गांव में लगे माता के मेले में प्रसाद के रूप में एक अज्ञात व्यक्ति ने कुछ लोगों को फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिला ( Mata ka mela mubarakpur gurugram) दिया. इस वजह से 28 लोग बीमार हो गए. घटना का पता चलते ही आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में बीमार लोगों को पहले फर्रुखनगर के सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने सभी मरीजों को गुरूग्राम के सिविल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. बेहोश होने वालो में करीब 8 छोटे बच्चे भी हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक नवरात्रों के बाद मुबारकपुर में माता का मेला लगता है. इस मेले में राज्य के अलग- अलग जिले से लोग यहां पहुंचते हैं. बेहोश हुए लोगों में अधिकांश हरियाणा के जींद के रहने वाले है. देर रात जब यह लोग माता के दर्शन कर मंदिर के पास ही सो रहे थे तो उसी दौरान एक व्यक्ति ने इन लोगों को प्रसाद के रूप में कोल्ड ड्रिंक दे दी. लोगों ने जैसे ही कोल्ड्रिंक को पिया वह कुछ ही देर में सुध- बुध खो बैठे.

हरियाणा: माता के मेले में प्रसाद के नाम पर बांटी गई जहरीली फ्रूटी, 28 लोग बीमार

इसके बाद एक के बाद एक सभी बेहोश होते चले गए. इसके बाद वहां मौजूद अन्य लोगों ने बिगड़ते हालातों के बीच सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. कुछ चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही लोगों ने प्रसाद पिया तो कई लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. कई को तो उल्टियां होने लगीं और वह बेसुध होते चले गए.

बताया जा रहा है कि जो लोग जगे हुए थे उन्होंने ही इस कोल्ड ड्रिंक को पिया. यही कारण रहा कि जो लोग सो रहे थे वह बच गए. इस पूरे मामले में अभी जो लोग बेहोश हुए थे उनसे किसी तरह की लूटपाट की घटना सामने नहीं आई है. वहीं खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति के बारे में पता लगाने में जुटी है जिसने इस घटना को अंजाम दिया है. हालांकि अभी तक ना तो किसी का नाम सामने आया है और ना हीं भक्तों को नशीला पदार्थ की पिलाने की वजह सामने आ पाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 13, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.