गुरुग्राम: 'इसी चेहरे पर घमंड है ना' ये कह कर आरोपी पति ने खौलता हुआ पानी बीवी के चेहरे पर डाला और चाकुओं से हमला कर दिया. ये वारदात बीती 30 जनवरी की है. चकरपुर इलाके में आरोपी अंसार अली ने अपनी बीवी के चरित्र पर शक के चलते जानलेवा हमला कर दिया.
वारदात की सूचना पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आरिफा खातून को गंभीर हालत में पहले गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती करवायास, उसके बाद उसे एम्स दिल्ली में भर्ती करवाया गया. जहां पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है.
विस्तार से पढे़ं पूरा मामला
दरअसल, पश्चिम बंगाल का रहने वाला अंसार अली अपनी बीवी आरिफा खातून का साथ चकरपुर इलाके में रहता था. अंसार मेहनत मजदूरी करता है, जबकि उसकी बीवी घरों में मेड का काम करती थी.
पुलिस की मानें तो पीड़िता के भाई ने पुलिस को शिकायत दे मामला दर्ज करवाया था कि उसका जीजा अंसार अली उसकी बहन आरिफा खातून पर बेवजह शक करता था. इसी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पति अंसार अली ने अपनी बीवी आरिफा पर चाकुओं से जानलेवा हमला बोल दिया और उसके बाद खौलता हुआ पानी पत्नी के चेहरे और शरीर पर डाल मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO और कर्मचारी घायल
अपराधी बेशक खुद को कितना शातिर समझे कानून के लंबे हाथों से बच नही पाता. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी अंसार ने वारदात के दिन से अपने मोबाइल को बंद कर दिया था और पश्चिम बंगाल पहुंचते ही 8 फरवरी को दूसरी सिम मोबाइल में डाल इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. बस पुलिस ने इसकी लोकेशन मिलते ही इसको गिरफ्तार किया और मामले का खुलासा कर दिया.
ये भी पढे़ं- हिसार: हत्या के मामले में मोस्ट वांटेड दो लाख रुपये की नकली करंसी के साथ गिरफ्तार