ETV Bharat / state

पटौदी नगर परिषद में गांव को शामिल करने का विरोध, अनिश्चितकालनील भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण - Hunger Strike in Pataudi

जनौला गांव को पटौदी नगर परिषद (Pataudi Municipal Council) में शामिल करने से ग्रामीणों में आक्रोश है. इसके खिलाफ गांव में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और 6 दिन से गांव के 5 सदस्य भूख हड़ताल पर बैठे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि जनौला गांव को नगर परिषद में शामिल ना किया जाए.

Pataudi Municipal Council
Hunger Strike in Pataudi
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 7:29 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 7:35 AM IST

गुरुग्राम: एक तरफ मानेसर नगर निगम को भंग करने के लिए महापंचायत की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर अब पटौदी नगर परिषद में गांव को शामिल न करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. ये अनिश्चितकालीन धरना पटौदी के जनौला गांव के लोग दे रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन को आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी गांव को नगर परिषद में शामिल कर दिया गया. गांव वालों का कहना है कि नगर परिषद में गांव के शामिल होने के बाद उन पर कई तरह के टैक्स लगा दिए जाएंगे साथ ही गांव का विकास भी नहीं हो पाएगा.

भूख हड़ताल पर बैठे एक युवक की शनिवार रात को तबीयत खराब हो गई थी, उसको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जहा डॉक्टरों ने उन्हें खाना खाने के लिए बोला लेकिन युवक ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वह 'अन्न' का एक भी दाना नहीं लेगा. युवक का कहना है कि सैनिक देश के लिए जान देते हैं, हम अपने गांव के लिए जान देंगे.

Pataudi Municipal Council
ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.

दरअसल पटौदी नगर परिषद में 10 गांव शामिल किए गए हैं, जिसमें जनौला गांव भी शामिल है. ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद में शामिल होने के बाद गांव के विकास कार्यों में काफी अड़चनें आएंगी. ग्रामीणों का यह भी कहना है इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन को ग्रामीणों ने आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद गांव को नगर परिषद में शामिल किया गया है.

गांव वालों ने कहा कि एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद भी इस पूरे मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद ग्रामीण गांव के बाहर ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों ने साफ कर दिया है जब तक उनके गांव को नगर परिषद से बाहर नहीं किया जाता और उनकी मांगे नहीं मानी जाती। तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने और भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम की पहली बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

गुरुग्राम: एक तरफ मानेसर नगर निगम को भंग करने के लिए महापंचायत की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर अब पटौदी नगर परिषद में गांव को शामिल न करने के लिए अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. ये अनिश्चितकालीन धरना पटौदी के जनौला गांव के लोग दे रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन को आपत्ति दर्ज कराने के बाद भी गांव को नगर परिषद में शामिल कर दिया गया. गांव वालों का कहना है कि नगर परिषद में गांव के शामिल होने के बाद उन पर कई तरह के टैक्स लगा दिए जाएंगे साथ ही गांव का विकास भी नहीं हो पाएगा.

भूख हड़ताल पर बैठे एक युवक की शनिवार रात को तबीयत खराब हो गई थी, उसको अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जहा डॉक्टरों ने उन्हें खाना खाने के लिए बोला लेकिन युवक ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक वह 'अन्न' का एक भी दाना नहीं लेगा. युवक का कहना है कि सैनिक देश के लिए जान देते हैं, हम अपने गांव के लिए जान देंगे.

Pataudi Municipal Council
ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठ गये हैं.

दरअसल पटौदी नगर परिषद में 10 गांव शामिल किए गए हैं, जिसमें जनौला गांव भी शामिल है. ग्रामीणों का आरोप है कि नगर परिषद में शामिल होने के बाद गांव के विकास कार्यों में काफी अड़चनें आएंगी. ग्रामीणों का यह भी कहना है इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन को ग्रामीणों ने आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद गांव को नगर परिषद में शामिल किया गया है.

गांव वालों ने कहा कि एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद भी इस पूरे मामले पर कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके बाद ग्रामीण गांव के बाहर ही अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों ने साफ कर दिया है जब तक उनके गांव को नगर परिषद से बाहर नहीं किया जाता और उनकी मांगे नहीं मानी जाती। तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने और भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: मानेसर नगर निगम की पहली बैठक में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

Last Updated : Mar 27, 2023, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.