ETV Bharat / state

गुरुग्राम में हनी ट्रैप रैकेट का पर्दाफाश, MNC की एडवाइजर और निजी एनजीओ का संचालक गिरफ्तार - निजी एनजीओ संचलाक

गुरुग्राम पुलिस ने हनी ट्रैप रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठगी का सारा खेल बंबल APP पर चलता था. पुलिस ने और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. खबर में जानें

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 6:08 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने हनी ट्रैप रैकेट चलाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी की एडवाइजर और एक निजी एनजीओ के संचलाक को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी ऑनलाइन डेटिंग ऐप बंबल के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे और पार्टी करने का झांसा देकर पीड़ितों को होटल में लेकर जाते थे. जिसके बाद ये पीड़ितों को शराब पिलाते थे और बाद में रेप की झूठी शिकायत पुलिस को देते थे. जिसके बाद ये सारा ठगी का खेल शुरू होता था.

पुलिस ने बताया कि 30 मई को एक महिला ने पुलिस को रेप की शिकायत दी थी. महिला ने बताया कि वो लिखित में शिकायत नहीं दे सकती. उसको कोई बहुत जरूरी काम है, इसलिए उसे जल्दी जाना पड़ेगा. पुलिस ने उसे दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया. लेकिन महिला पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराने नहीं आई. इसके बाद एक युवक पुलिस स्टेशन में आया और उसने बताया कि जब से महिला ने उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. तब से वो उस युवक से पैसों की डिमांड कर रही है.

ऐसे हुआ भंडाफोड़: युवक ने पुलिस को बताया कि ये लोग उसे जबरदस्ती झूठे केस में फंसाना चाहते हैं और उससे पैसे ऐंठना चाहते हैं. ये एक गिरोह है, जो लोगों से पैसे हड़पने का काम करता है. इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की. इन लोगों के बारे में जांच की गई, तो पता चला कि फरुखनगर थाना क्षेत्र में भी इसी आरोपी महिला ने दो शिकायतें दी है. उन शिकायतों पर मामला दर्ज हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया.

ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना: पुलिस ने बताया कि जिसने इन आरोपियों के बारे में शिकायत दी है, उससे 2.50 लाख रुपये की डिमांड की. आरोपी महिला के साथ आरोपी युवक ने शिकायतकर्ता से ये डिमांड की थी. जिसके बाद मामला 2 लाख रुपये में सेटल हुआ. आरोपी महिला जिसको अपना भाई बताती है, उसी भाई ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये कमीशन के तौर पर लिए. जिसके बाद 1.50 लाख रुपये लड़की के नाम के भी लिए. 50 हजार रुपये शिकायतकर्ता के पास थे, जो उसे दे दिए. जिसके कुछ देर बाद 1.50 लाख रुपये देने के बाद में तय हुआ. पैसे कहां देने हैं उसके लिए भी जगह तय की गई. वहीं, शिकायतकर्ता ने इन सारी बातों की रिकॉर्डिंग कर ली. रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर सुनाई देता है कि इन लोगों ने जानबूझकर ये सारी साजिश रची. पैसे के लिए शिकायतकर्ता को परेशान किया.

दोनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को इस बात की जैसे ही सूचना मिली तो, पुलिस ने टीम गठित कर दी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी युवक को पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके पास से शिकायतकर्ता के दिए हुए 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि पैसे लेने के बाद आरोपियों की प्लानिंग थी कि जैसे ही इनको पैसे मिल जाएंगे. वैसे ही आरोपी महिला पुलिस थाने में राजीनामा लिखाकर आएगी. जिसके बाद आरोपी युवक महिला को फोन नहीं कर पाया और महिला पुलिस थाने के नजदीक से भागकर अपने ठिकाने पर चली गई. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम आरोपी महिला के पीछे लगा दी और कुछ ही समय में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: करनाल में हनीट्रैप गिरोह के चंगुल में फंसा युवक, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मांगे 30 लाख

पुलिस पूछताछ में कबूलनामा: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पूरी प्लानिंग पुलिस को बताई. ये आरोपी बंबल ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे. जिसके बाद ये दोस्त बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें होटल में बुलाते हैं. होटल में उन लोगों को शराब पिलाते हैं. जिसके बाद उसके विरुद्ध शिकायत करके पैसा ऐंठने की प्लानिंग करते हैं. इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जो भी एविडेंस थे इनके पास से पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये ऐंठे हैं, जबकि एक युवक से ढाई लाख रुपये और शिकायतकर्ता के 50 हजार रुपये भी हड़पे हैं. पुलिस का कहना है कि अभी भी इस मामले में जांच चल रही है.

पुलिस की जांच जारी: वहीं, इस मामले में महिला पुलिसकर्मी के संलिप्त होने की भी खबर सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने इस विषय में कहा है कि अभी जांच की जा रही है. अगर किसी महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी भी इसमे शामिल हुई, तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर मांगे एक करोड़, पुलिस ने ब्लैकमेलर युवती को ऐसे किया गिरफ्तार

कुछ और चेहरों से उठ सकता है नकाब: फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को काबू कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में ही पुलिस ने चार वारदातों को सुलझा लिया है. लेकिन कई मामले ऐसे भी हैं, जिनमें आरोपी महिला द्वारा पुलिस को शिकायत देकर रेप के झूठे केस भी दर्ज कराए हैं. इन्हें सेटल कराने के नाम पर रुपए भी वसूले हैं. पुलिस का कहना है कि अभी भी कई पीड़ित ऐसे हैं, जो अपनी बदनामी के डर से थाने में इनके खिलाफ शिकायत नहीं दे पाए. अब ऐसे पीड़ितों से भी पुलिस संपर्क कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई और वारदातों का खुलासा भी होगा.

गुरुग्राम पुलिस ने हनी ट्रैप रैकेट चलाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी की एडवाइजर और एक निजी एनजीओ के संचलाक को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी ऑनलाइन डेटिंग ऐप बंबल के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे और पार्टी करने का झांसा देकर पीड़ितों को होटल में लेकर जाते थे. जिसके बाद ये पीड़ितों को शराब पिलाते थे और बाद में रेप की झूठी शिकायत पुलिस को देते थे. जिसके बाद ये सारा ठगी का खेल शुरू होता था.

पुलिस ने बताया कि 30 मई को एक महिला ने पुलिस को रेप की शिकायत दी थी. महिला ने बताया कि वो लिखित में शिकायत नहीं दे सकती. उसको कोई बहुत जरूरी काम है, इसलिए उसे जल्दी जाना पड़ेगा. पुलिस ने उसे दोबारा पुलिस स्टेशन बुलाया. लेकिन महिला पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराने नहीं आई. इसके बाद एक युवक पुलिस स्टेशन में आया और उसने बताया कि जब से महिला ने उसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. तब से वो उस युवक से पैसों की डिमांड कर रही है.

ऐसे हुआ भंडाफोड़: युवक ने पुलिस को बताया कि ये लोग उसे जबरदस्ती झूठे केस में फंसाना चाहते हैं और उससे पैसे ऐंठना चाहते हैं. ये एक गिरोह है, जो लोगों से पैसे हड़पने का काम करता है. इस शिकायत पर पुलिस ने तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की. इन लोगों के बारे में जांच की गई, तो पता चला कि फरुखनगर थाना क्षेत्र में भी इसी आरोपी महिला ने दो शिकायतें दी है. उन शिकायतों पर मामला दर्ज हो चुका है. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीमों का गठन किया.

ऐसे बनाते थे लोगों को निशाना: पुलिस ने बताया कि जिसने इन आरोपियों के बारे में शिकायत दी है, उससे 2.50 लाख रुपये की डिमांड की. आरोपी महिला के साथ आरोपी युवक ने शिकायतकर्ता से ये डिमांड की थी. जिसके बाद मामला 2 लाख रुपये में सेटल हुआ. आरोपी महिला जिसको अपना भाई बताती है, उसी भाई ने शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये कमीशन के तौर पर लिए. जिसके बाद 1.50 लाख रुपये लड़की के नाम के भी लिए. 50 हजार रुपये शिकायतकर्ता के पास थे, जो उसे दे दिए. जिसके कुछ देर बाद 1.50 लाख रुपये देने के बाद में तय हुआ. पैसे कहां देने हैं उसके लिए भी जगह तय की गई. वहीं, शिकायतकर्ता ने इन सारी बातों की रिकॉर्डिंग कर ली. रिकॉर्डिंग में साफ तौर पर सुनाई देता है कि इन लोगों ने जानबूझकर ये सारी साजिश रची. पैसे के लिए शिकायतकर्ता को परेशान किया.

दोनों आरोपी गिरफ्तार: पुलिस को इस बात की जैसे ही सूचना मिली तो, पुलिस ने टीम गठित कर दी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए मौके से आरोपी युवक को पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके पास से शिकायतकर्ता के दिए हुए 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए. पुलिस ने बताया कि पैसे लेने के बाद आरोपियों की प्लानिंग थी कि जैसे ही इनको पैसे मिल जाएंगे. वैसे ही आरोपी महिला पुलिस थाने में राजीनामा लिखाकर आएगी. जिसके बाद आरोपी युवक महिला को फोन नहीं कर पाया और महिला पुलिस थाने के नजदीक से भागकर अपने ठिकाने पर चली गई. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम आरोपी महिला के पीछे लगा दी और कुछ ही समय में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: करनाल में हनीट्रैप गिरोह के चंगुल में फंसा युवक, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर मांगे 30 लाख

पुलिस पूछताछ में कबूलनामा: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पूरी प्लानिंग पुलिस को बताई. ये आरोपी बंबल ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करते थे. जिसके बाद ये दोस्त बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उन्हें होटल में बुलाते हैं. होटल में उन लोगों को शराब पिलाते हैं. जिसके बाद उसके विरुद्ध शिकायत करके पैसा ऐंठने की प्लानिंग करते हैं. इसी आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. जो भी एविडेंस थे इनके पास से पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने एक व्यक्ति से 90 हजार रुपये ऐंठे हैं, जबकि एक युवक से ढाई लाख रुपये और शिकायतकर्ता के 50 हजार रुपये भी हड़पे हैं. पुलिस का कहना है कि अभी भी इस मामले में जांच चल रही है.

पुलिस की जांच जारी: वहीं, इस मामले में महिला पुलिसकर्मी के संलिप्त होने की भी खबर सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने इस विषय में कहा है कि अभी जांच की जा रही है. अगर किसी महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी भी इसमे शामिल हुई, तो उसके खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा. पुलिस ने कहा कि इस मामले में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर मांगे एक करोड़, पुलिस ने ब्लैकमेलर युवती को ऐसे किया गिरफ्तार

कुछ और चेहरों से उठ सकता है नकाब: फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों को काबू कर इनसे पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में ही पुलिस ने चार वारदातों को सुलझा लिया है. लेकिन कई मामले ऐसे भी हैं, जिनमें आरोपी महिला द्वारा पुलिस को शिकायत देकर रेप के झूठे केस भी दर्ज कराए हैं. इन्हें सेटल कराने के नाम पर रुपए भी वसूले हैं. पुलिस का कहना है कि अभी भी कई पीड़ित ऐसे हैं, जो अपनी बदनामी के डर से थाने में इनके खिलाफ शिकायत नहीं दे पाए. अब ऐसे पीड़ितों से भी पुलिस संपर्क कर रही है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई और वारदातों का खुलासा भी होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.