ETV Bharat / state

गुरुग्राम में ओलावृष्टि ने ढाया सबसे ज्यादा कहर, 80 फीसदी तक फसल हुईं बर्बाद

7 फरवरी को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि कारण हरियाणा में गुरुग्राम जिला में सबसे ज्यादा फसल बर्बाद हुई है.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 10:44 PM IST

गुरुग्राम: 7 फरवरी को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि कारण हरियाणा में गुरुग्राम जिला में सबसे ज्यादा फसल बर्बाद हुई है. खबर है कि गुरुग्राम के किसानों की 80 फीसदी फसल ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई है. जिसमें पटौदी ब्लॉक में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है.

पिछले सप्ताह आई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण हरियाणा में किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. जिले के सभी चारों खंड में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक्सान हुआ है. पटौदी और फर्रुखनगर इलाके में तो सब्जियों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई.

बता दें कि पटौदी इलाके में ही सबसे ज्यादा किसान सब्जियों की फसल लगाते है. अधिकांश गुरुग्राम की मंडी में यही से सब्जियां सप्लाई होती है, लेकिन ओलावृष्टि के कारण किसानों की सब्जियों की फसल खराब हो गई.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल
undefined

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में चार ब्लॉक बनाए हुए है. जिसमें गुरुग्राम ब्लाक में इस ओलावृष्टि से 30 से 40 फीसदी नुक्सान हुआ है. वहीं सोहना में भी लगभग 40 फीसदी फसल बर्बाद हुई है. वहीं फर्रुखनगर और पटौदी में करीब 70 से 80 फीसदी सब्जियों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हुई है. ओलावृष्टि के कारण गाजर, आलू, बेर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मटर और मिर्च सबसे ज्यादा नुक्सान है.

जिला उधान अधिकारी के मुताबिक इस नुक्सान का आंकलन करके हार्टिकल्चर विभाग की तरफ से सरकार को लिस्ट भेज दी है. जिसके आधार पर जल्द ही किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.

पंचायत में हुई मुआवजे की मांग
बता दें कि गुरुग्राम में ओलोवृष्टि को लेकर भी किसानों ने पंचायत की थी. किसानों ने मांग की थी कि सरकार उन्हें मुआवजा दे. हालांकि इससे पहले ही विभाग की तरफ से इसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है. वहीं किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनको इसका मुआवजा दिया जायेगा. इस पूरे नुक्सान को लेकर सरकार काफी संजिदा है और अधिकारियों के मुताबिक किसानों को जल्द ही इसका मुआवजा दिया जाएगा.

undefined

गुरुग्राम: 7 फरवरी को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि कारण हरियाणा में गुरुग्राम जिला में सबसे ज्यादा फसल बर्बाद हुई है. खबर है कि गुरुग्राम के किसानों की 80 फीसदी फसल ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हो गई है. जिसमें पटौदी ब्लॉक में सबसे ज्यादा नुक्सान हुआ है.

पिछले सप्ताह आई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण हरियाणा में किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. जिले के सभी चारों खंड में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक्सान हुआ है. पटौदी और फर्रुखनगर इलाके में तो सब्जियों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई.

बता दें कि पटौदी इलाके में ही सबसे ज्यादा किसान सब्जियों की फसल लगाते है. अधिकांश गुरुग्राम की मंडी में यही से सब्जियां सप्लाई होती है, लेकिन ओलावृष्टि के कारण किसानों की सब्जियों की फसल खराब हो गई.

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल
undefined

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में चार ब्लॉक बनाए हुए है. जिसमें गुरुग्राम ब्लाक में इस ओलावृष्टि से 30 से 40 फीसदी नुक्सान हुआ है. वहीं सोहना में भी लगभग 40 फीसदी फसल बर्बाद हुई है. वहीं फर्रुखनगर और पटौदी में करीब 70 से 80 फीसदी सब्जियों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हुई है. ओलावृष्टि के कारण गाजर, आलू, बेर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मटर और मिर्च सबसे ज्यादा नुक्सान है.

जिला उधान अधिकारी के मुताबिक इस नुक्सान का आंकलन करके हार्टिकल्चर विभाग की तरफ से सरकार को लिस्ट भेज दी है. जिसके आधार पर जल्द ही किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.

पंचायत में हुई मुआवजे की मांग
बता दें कि गुरुग्राम में ओलोवृष्टि को लेकर भी किसानों ने पंचायत की थी. किसानों ने मांग की थी कि सरकार उन्हें मुआवजा दे. हालांकि इससे पहले ही विभाग की तरफ से इसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है. वहीं किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनको इसका मुआवजा दिया जायेगा. इस पूरे नुक्सान को लेकर सरकार काफी संजिदा है और अधिकारियों के मुताबिक किसानों को जल्द ही इसका मुआवजा दिया जाएगा.

undefined
Download link 
https://we.tl/t-EPBSOXngIi
6 files 
Gurugram 11 February Agricalture 1.mp4 
Gurugram 11 February Agricalture 2.mp4 
Gurugram 11 February Agricalture 5.mp4 
Gurugram 11 February Agricalture 4.mp4 
Gurugram 11 February Agricalture 3.mp4 
Gurugram 11 February Agricalture By

ओलावृष्टि से गुरुग्राम को सबसे ज्यादा नुक्सान 
हरियाणा में गुरुग्राम के किसानों को हुआ भारी नुक्सान 
गुरुग्राम में 80 फीसदी फसल हुई बरबाद 
जिला के पटौदी इलाके में सबसे ज्यादा नुक्सान 
विभाग ने तैयार की किसानों की लिस्ट 
सरकार जल्द देगी किसानों को मुआवजा
एंकर 
गुरुग्राम में पिछले सप्ताह आई तेजी बारिश और ओलावृष्टि के कारण हरियाणा में गुरुग्राम  जिला में सबसे ज्यादा फसल बरबाद हुई है.....गुरुग्राम के किसानों की 80 प्रतिशत फसल ओलावृष्टि के कारण बरबाद हुई जिसमें पटौदी ब्लाक में सबसे ज्यादा नुक्सान है.....

VO-1
गुरुग्राम में 7 फरवरी को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि ने गुरुग्राम के किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी....जिले के सभी चारों खंड में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुक्सान हुआ....पटौदी और फर्रुखनगर इलाके में तो सब्जियों की फसल पूरी तरह बरबाद हो गई....गुरुग्राम में फर्रुखनगर और पटौदी इलाके में ही सबसे ज्यादा किसान सब्जियों की फसल लगाते है....अधिकांश गुरुग्राम की मंडी में यही से सब्जियां सप्लाई होती है....लेकिन ओलावृष्टि के कारण किसानों की सब्जियों की फसल खराब हो गई.....

बाइट, दीन मोहम्मद, जिला उधान अधिकारी 

VO-2
गुरुग्राम में चार ब्लाक बनाए हुए है जिसमें गुरुग्राम ब्लाक में इस ओलावृष्टि से 30 से 40 प्रतिशत नुक्सान हुआ है......वही सोहना में भी लगभग 40 प्रतिशत फसल बरबाद हुई है.....वही फर्रुखनगर और पटौदी में करीब 70 से80 फीसदी सब्जियों की फसल पूरी तरह से बरबाद हुई है......इसमें गाजर, आलू, बेर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, मटर और मिर्च सबसे ज्यादा नुक्सान है....इस नुक्सान का आंकलन करके हार्टिकल्चर विभाग की तरफ से सरकार को लिस्ट भेज दी है.....जिसके आधार पर जल्द ही किसानों को मुआवजा दिया जायेगा.....
बाइट, दीन मोहम्मद, जिला उधान अधिकारी 

VO-3
गुरुग्राम में इसी ओलोवृष्टि को लेकर भी किसानों ने पंचायत की थी....और मांग की थी की सरकार उन्हे मुआवजा दे....हालांकि इससे पहले ही विभाग की तरफ से इसकी लिस्ट तैयार कर ली गई है.....वही किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनको इसका मुआवजा दिया जायेगा....इस पूरे नुक्सान को लेकर सरकार काफी सजिदा है.....और अधिकारियों के मुताबिक किसानों को जल्द ही इसका मुआवजा दिया जायेगा...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.