गुरुग्राम: विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रताड़ित हिंदुओं को सहायता पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया (VHP Helpline Numbers Gurugram) है. इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी हिन्दू व्यक्ति फोन कर विश्व हिंदू परिषद से सहायता मांग सकता है. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने यह भी मांग की है कि हिंदुओं के साथ हो रही बर्बरता पर नकेल कसने के लिए अब हिंदू समाज के लोगों को हथियार के लाइसेंस भी प्रशासन उपलब्ध कराएं.
दरअसल गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने आज एक बैठक की. बैठक यह निर्णय लिया गया कि लगातार समाज में फैल रहे धर्म के खिलाफ जहर को खत्म करने के लिए हिंदुओं की रक्षा और उनकी सुरक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद अब सतर्क रहेगा. विश्व हिंदू परिषद की इस बैठक में एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा जारी किए गए इस नंबर 9732864702 पर कोई भी हिंदू परिवार को किसी भी दूसरे धर्म के व्यक्ति द्वारा यदि परेशान किया जा रहा है तो इस नंबर पर कॉल कर जानकारी दे सकता है. उसकी सहायता के लिए विश्व हिंदू परिषद कार्य करेगा.
विहिप हरियाणा प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार (VHP Haryana State President Pawan Kumar) ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को कमजोर करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पथराव, तोड़फोड़, मजहबी कट्टरता और जेहादियों द्वारा हिन्दुओं की हत्याएँ अब स्वीकार्य नहीं हैं. भारत की अखण्डता, सहिष्णुता, सम्प्रभुता, हिन्दू देवी-देवताओं, धार्मिक आस्थाओं पर निरंतर प्रहार पर अब पूर्ण विराम लगाना आवश्यक है.
गौरतलब है कि देश में एक के बाद एक धर्म के नाम पर जहर घोलने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में हिंदू समाज के कुछ लोगों की बेरहमी से हत्या भी की गई है. इसी को मद्देनजर रखते हुए विश्व हिंदू परिषद की तरफ से अब यह पहल शुरू की गई है. वीएचपी के सदस्यों का कहना है कि वो हिंदुओं की रक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद प्रशासन के साथ संतुलन बनाकर हिंदू समाज की रक्षा करेगा. बैठक में जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर को भी विश्व हिंदू परिषद की तरफ से अहम माना जा रहा है.