गुरुग्रामः हरियाणा के इनेलो नेता अभय चौटाला ने 25 सितंबर को पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती (Devi lal Jayanti) पर होने वाले सम्मान समारोह में तीसरे फ्रंट की नींव रखने का दावा किया है. अभय चौटाला ने कहा कि देश में भाजपा दूसरे राजनीतिक दलों की सरकारों को रुपये के दम पर तोड़ रही है. जिससे देश के कई राजनीतिक दल नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी राजनीतिक दल इक्ट्ठे होकर तीसरा मोर्चा (INLD leader Abhay chautala on third front) बनायेंगे.
अभय चौटाला ने कहा कि इन दलों में कांग्रेस के साथ भी सीटों की एडजस्टमेंट हो सकती है. इनेलो नेता ने कहा कि फतेहाबाद में देवी लाल की जयंती (Devi Lal birth anniversary in Fatehabad) पर आयोजित सम्मान समारोह में तमाम बीजेपी विरोधी राजनीतिक दलों के बड़े नेता पहुंचेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अबदुल्ला, गुलाम नबी आजाद, राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनिवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पार्टी के बड़े नेता, समेत कई राजनीतिक दलों के नेता समारोह में शिरकत करेंगे.
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक(Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने आने में असमर्थता जताई है लेकिन चिट्ठी लिख कर साथ होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 1987 में देवीलाल ने कांग्रेसी विरोधी राजनीतिक दल एक साथ लाकर खड़े किए थे. आज फिर ऐसा वक्त है कि बीजेपी से लोग परेशान हैं. इसी के चलते अब बीजेपी विरोधी दलों को एकत्रित करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने सम्मान समारोह में निमंत्रण दिया है.
उन्होंने कहा कि मंच पर तमाम राजनीतिक दलों के नेता पहुंचेंगे तो निश्चित तौर पर तीसरे फ्रंट की नींव रखने का कार्य मंच करेगा. अभय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी पर निशाना (Abhay chautala on bjp jjp) साधते हुए कहा कि हर वर्ग का व्यक्ति इनकी नीतियों से परेशान है. हरियाणा में राजनीतिक तौर पर बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन सिर्फ समझौता है. उन्होंने कहा कि जेजेपी के नेताओं की पहले ही बीजेपी से सांठगांठ हो गई थी.
जजपा ने इनेलो से बगावत करके जनता का विश्वास खत्म किया है. अभय चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर है. यूपीए 2 की सरकार से अधिक हरियाणा में भ्रष्टाचार हो रहा है. इसी के चलते आम जनता महंगाई की समस्या से परेशान है. जिसका जनता 2024 के लोकसभा चुनावों में जवाब देगी.