गुरुग्राम: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आज और कल ( 21 और 22 अक्टूबर ) सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है. इस परीक्षा का सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां पूरी तरह से कर ली गई हैं. इसके लिए टीमों का गठन किया गया है. सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सेंटर सुपरवाइजर और अन्य अधिकारियों को परीक्षा के आयोजन संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
गुरुग्राम एडीसी हितेश मीणा की मानें तो ड्यूटी पर तैनात प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी समय रहते सभी संशयों को दूर कर लें. इस संबंध में बैठक भी की गई है. परीक्षा के मामले में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गुरुग्राम में 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली सीईटी ग्रुप डी की परीक्षा के लिए 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिले में 17 हजार 496 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
गुरुग्राम में ग्रुप डी की परीक्षा के लिए 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिले में 17 हजार से अधिक छात्र इस परीक्षा को देंगे. दो शिफ्टों में ये परीक्षा होगी. जिसका समय सुबह 10 बजे से 11.45 और दोपहर 3 बजे से 4.45 बजे तक रहेगा. परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसको लेकर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है. परीक्षा से संबंधित जितने भी विभागों की ड्यूटी लगी है, उनके साथ बैठक भी की गई है. बैठक में सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को होंगी. प्रशासन ने परीक्षा को सफलता से संपन्न कराने को लेकर इंतजाम कर दिए. हितेश कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला उपायुक्त
दरअसल, सुबह की परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे से 11.45 बजे का समय निर्धारित किया गया है. जिसमें परीक्षार्थी का सुबह 8.30 बजे रिपोर्टिंग टाइम रहेगा. वहीं दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 4.45 निर्धारित है. जबकि दोपहर 1.30 बजे परीक्षार्थियों का रिपोर्टिंग टाइम रहेगा. वहीं, परीक्षा में किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर नियमों का पालन हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखना अनिवार्य होगा.