ETV Bharat / state

भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं, शोषण के खिलाफ खिलाड़ियों का धरना शर्मनाक: कांग्रेस नेता - शोषण के खिलाफ खिलाड़ियों का धरना

पहलवानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि शोषण के खिलाफ रेसलर को धरना देना पड़ रहा है, ये शर्मनाक है.

Wrestlers protest
पहलवानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 8:21 AM IST

पहलवानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

गुरुग्राम: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर को लेकर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है. पहले महिला कोच और अब रेसलर के साथ हुई छेड़छाड़ व शोषण के खिलाफ खिलाड़ियों को जंतरमंतर पर धरना देने पड़ रहा है, जोकि काफी शर्मनाक है.

कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव के मुताबिक खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की सीबीआई जांच होनी चाहिए और फेडरेशन को तुरन्त प्रभाव से भंग किया जाना चाहिए. सरकार महिला सुरक्षा पर चुप है. जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. हरियाणा की पहचान विश्व में खिलाड़ियों की ही देन है. खिलाड़ियों के साथ इस तरह का अत्याचार होगा कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

भाजपा के मंत्री महिलाओं का उत्पीड़न करने में इस तरह से संलिप्त है, यह सहन करने योग्य नहीं है. कांग्रेस खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. जब तक आरोपी मंत्रियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी. कांग्रेस ने हमेशा खिलाड़ियों का मान बढ़ाया है और उनके सम्मान में कोई आंच नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.

यह भी पढ़ें-Wrestlers protest: पहलवानों के समर्थन में आई रोहतक, सोनीपत और झज्जर की खाप पंचायत

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि खिलाड़ियों के पक्ष में उतरी है. अब सवाल ये खड़ा होता है कि कांग्रेस खिलाड़ियों को न्याय दिला पाती है या नहीं यह तो समय ही बताएगा. फिलहाल जिस तरह से राजनीतिक दल खिलाड़ियों के समर्थन में उतरने लगे हैं. उससे खिलाड़ियों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

पहलवानों के समर्थन में उतरी कांग्रेस

गुरुग्राम: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे रेसलर को लेकर कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है. पहले महिला कोच और अब रेसलर के साथ हुई छेड़छाड़ व शोषण के खिलाफ खिलाड़ियों को जंतरमंतर पर धरना देने पड़ रहा है, जोकि काफी शर्मनाक है.

कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव के मुताबिक खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार की सीबीआई जांच होनी चाहिए और फेडरेशन को तुरन्त प्रभाव से भंग किया जाना चाहिए. सरकार महिला सुरक्षा पर चुप है. जिसे कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. हरियाणा की पहचान विश्व में खिलाड़ियों की ही देन है. खिलाड़ियों के साथ इस तरह का अत्याचार होगा कभी सपने में भी नहीं सोचा था.

भाजपा के मंत्री महिलाओं का उत्पीड़न करने में इस तरह से संलिप्त है, यह सहन करने योग्य नहीं है. कांग्रेस खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. जब तक आरोपी मंत्रियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी. कांग्रेस ने हमेशा खिलाड़ियों का मान बढ़ाया है और उनके सम्मान में कोई आंच नहीं आने दी जाएगी. इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी.

यह भी पढ़ें-Wrestlers protest: पहलवानों के समर्थन में आई रोहतक, सोनीपत और झज्जर की खाप पंचायत

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि खिलाड़ियों के पक्ष में उतरी है. अब सवाल ये खड़ा होता है कि कांग्रेस खिलाड़ियों को न्याय दिला पाती है या नहीं यह तो समय ही बताएगा. फिलहाल जिस तरह से राजनीतिक दल खिलाड़ियों के समर्थन में उतरने लगे हैं. उससे खिलाड़ियों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.