गुरुग्राम: सोमवार रात हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले की पायलट कार से पानी का टैंकर टकरा गया. इस हादसे में ओम प्रकाश धनखड़ बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि ओपी धनखड़ गुरुग्राम में किसी शादी कार्यक्रम से वापस चंडीगढ़ लौट रहे थे. रास्ते में ही उनके काफिले की पायलट कार से पानी का टैंकर टकराकर पलट गया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पायलट कार के चलाक और उसमें सवार सुरक्षाकर्मियों के मामूली चोटें आई हैं.
इस हादसे की जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर की. अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि 'सूचना-कल रात्रि 9.45 बजे हमारे काफिले की पायलट गाड़ी, एक पानी के टैंकर से टकरा गई थी। ईश्वर कृपा से सब सुरक्षित हैं। हमारे पुलिस कर्मी भी सब सुरक्षित हैं। आप सबके स्नेह के लिए आभार।'
-
सुचना - कल रात्रि 9.45 बजे हमारे क़ाफ़िले की पाइलेट गाड़ी, एक पानी के टैंकर से टकरा गई थी । ईश्वर कृपा से सब सुरक्षित हैं । हमारे पुलिस कर्मी भी सब सुरक्षित हैं । आप सबके स्नेह के लिए आभार ।
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) April 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सुचना - कल रात्रि 9.45 बजे हमारे क़ाफ़िले की पाइलेट गाड़ी, एक पानी के टैंकर से टकरा गई थी । ईश्वर कृपा से सब सुरक्षित हैं । हमारे पुलिस कर्मी भी सब सुरक्षित हैं । आप सबके स्नेह के लिए आभार ।
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) April 25, 2023सुचना - कल रात्रि 9.45 बजे हमारे क़ाफ़िले की पाइलेट गाड़ी, एक पानी के टैंकर से टकरा गई थी । ईश्वर कृपा से सब सुरक्षित हैं । हमारे पुलिस कर्मी भी सब सुरक्षित हैं । आप सबके स्नेह के लिए आभार ।
— Om Prakash Dhankar🇮🇳 (@OPDhankar) April 25, 2023
बता दें कि गुरुग्राम में राजनेताओं की कार की दुर्घटना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे एक दिन पहले गुरुग्राम में ही राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा की कार का एक्सीडेंट हो गया था. केएमपी पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस सड़क हादसे में कार्तिकेय शर्मा घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया. इससे पहले गुरुग्राम में ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की कार का शॉकर टूट गया था. इस घटना में अनिल विज बाल-बाल बचे थे. हरियाणा के तीन राजनेताओं की कार का एक्सीडेंट गुरुग्राम में ही हुआ है. गनीमत रही कि तीनों ही हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ.