गुरुग्राम: कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर एसीएस (ACS) राजीव अरोड़ा ने गुरुग्राम, नूंह और रेवाड़ी जिले के अधिकारियों (haryana health department meeting) के साथ बैठक की. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि वे तीसरी लहर के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं और तीन जिले गुरुग्राम, नूंह और रेवाड़ी सबसे आगे हैं. अरोड़ा ने कहा कि दूसरी लहर के बाद उन्होंने काफी कुछ सीखा है और निजी अस्पतालों सहित सभी अस्पतालों में विस्तार क्षमता और आईसीयू बेड बढ़ाए हैं.
बता दें कि, सोमवार को सेक्टर-44 स्थित अपैरल हाउस में ये बैठक की गई. जिसमें जिलों के तीनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे. एसीएस अरोड़ा ने कहा कि अगर हम कोरोना वायरस के मामलों की संख्या को देखें, तो इस साल मई और जून में ये बढ़ गए और पिछले साल भी ऐसा ही देखा गया था. उन्होंने कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय टीकाकरण अभियान है. गुरुग्राम में 119 प्रतिशत आबादी को टीकाकरण किया है और यह पूरे राज्य में सबसे अधिक है.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: सोमवार को केवल 6 जिलों में मिले नए केस, दो मरीजों की हुई मौत
उन्होंने कहा कि पिछले महीने राज्य को 43 लाख टीके मिले और इस महीने 75 लाख की उम्मीद है. साथ ही उन्होंने निजी अस्पतालों को अपने तरीके सुधारने और पोर्टल पर अस्पताल में उपलब्ध बेड की सही संख्या की जानकारी देने को कहा है. उन्होंने कहा कि वे बाल रोग वार्ड पर भी नजर रख रहे हैं और 20% बेड बच्चों के लिए आरक्षित हैं.
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना से हालात (Haryana Corona Update) सुधर रहे हैं. धीरे-धीरे अब कोरोना के नए मरीज और एक्टिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है. सोमवार को प्रदेशभर से सिर्फ 16 नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 273 हो गई है. सोमवार को हरियाणा में केवल 6 जिलों से नए केस मिले हैं. प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रही है. प्रदेश के लोगों को कुल 1 करोड़ 72 लाख 37 हजार 145 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- क्या आप भी नहीं ले पाए हैं कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ ? ऐसे में क्या करें ?