गुरुग्राम/देहरादून: हरियाणा के गुरुग्राम जिले की रहने वाली एक महिला ने उत्तराखंड आबकारी विभाग के अधिकारी पर शादी की झांसा देकर दुष्कर्म (gurugram woman rape) का आरोप लगाया है. महिला ने गुरुग्राम में आबकारी विभाग के अधिकारी के खिलाफ तहरीर देने के बाद मुकदमा दर्ज कराया है. उसके बाद केस को उत्तराखंड की डालनवाला कोतवाली को ट्रांसफर किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अग्रिम तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका साल 2015 में पति से तलाक हो गया था. उनके दो बच्चे देहरादून में बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं. महिला ने दूसरी शादी के लिए डेटिंग एप पर प्रोफाइल बनाई हुई थी. उसकी प्रोफाइल पर मनोज कुमार उपाध्याय नाम के शख्स ने अपनी डिटेल भेजकर शादी का प्रस्ताव भेजा था. उसने जब मनोज कुमार से सरकारी आईडी मांगी तो पता चला कि वह आबकारी विभाग में अधिकारी है. महिला ने बताया कि तीन सितंबर 2017 को जब वह देहरादून आई तो मनोज कुमार उसे मसूरी घुमाने ले गया. इस दौरान वो दो दिन तक मसूरी में रहे. इस दौरान मनोज ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया. उसके बाद वह नोएडा चली गई.
ये भी पढ़ें- Rape in Hisar: नाबालिग छात्रा का घर से अपहरण कर बनाया बंधक, रातभर खेत में किया दुष्कर्म
उसके बाद मनोज अक्टूबर और नवंबर 2017 को नोएडा गया और महिला के घर पर रुका. इस दौरान भी आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साल 2018 के बाद मनोज कुमार ने महिला से दूरी बनानी शुरू कर दी और कहा कि उसके पत्नी और बच्चे हैं, इसलिए आगे से उसे फोन मत करना. डालनवाला थाना प्रभारी कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि महिला की शिकायत पर 6 जनवरी, 2022 को सुशांत लोक गुरुग्राम (हरियाणा) में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. घटनास्थल देहरादून होने के चलते मुकदमा डालनवाला कोतवाली को ट्रांसफर किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरो को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP