गुरुग्राम: मंगलवार सुबह से हो रही हुई झमाझम बारिश (Gurugram Heavy Rain) ने गुरुग्राम वासियों के सामने मुसीबत खड़ी खर दी. चंद घंटों की बारिश से शहर की अधिकतर सड़कें जलमग्न हो गई हैं. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा होने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सड़कों पर बारिश का पानी जमा होने की वजह से लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात व्यवस्था प्रभावित रहा और कई जगह जाम जैसी स्थिति बनी गई. वहीं जाम की वजह से ट्रैफिक पुलिस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शहर का पॉश इलाका हो या फिर हाइवे, बस पानी ही पानी (Gurugram Water Logging) नजर आ रहा है. गुरुग्राम के सेक्टर 51, सेक्टर 31, सेक्टर 40, NH -48, सुशांत लोक सहित कई क्षेत्रों में भी जलभराव हो चुका है.
गुरुग्राम के ऐसा हाल पहली बार नहीं हुआ है. हर साल मानसून के दिनों में शहर की यही हालत होती है. स्थानीय निवासी इसका जिम्मेदार (Gurugram Water Logging causes) अधिकारियों के लापरवाही भरे रवैये को मानते हैं. लोगों का कहना है कि हर साल लाखों का बजट पास किया जाता है. पानी निकासी के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन मानसून की पहली बारिश ने इनके दावों की पोल खोलकर रख दी.
ये पढ़ें- क्यों हर बार मानसून की बारिश में डूब जाता है गुरुग्राम, जानें जलभराव की इनसाइड स्टोरी