गुरुग्राम: छात्र की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस केस को अब चर्चित 'ब्वॉयज लॉकर रूम' मामले से जोड़क जिक्र किया जा रह है. मृतक छात्र के परिजनों और दोस्तों ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर मनगढ़ंत आरोप लगाने से वह दबाव में आ गया और उसने खुदकुशी कर ली.
मृतक के दोस्त चला रहे सोशल मीडिया कैंपेन
मृतक के दोस्तों की ओर से सोशल मीडिया पर जस्टिस अभियान भी छेड़ दिया गया था. आत्महत्या करने वाले किशोर के दोस्त इंस्टाग्राम पर सात स्लाइड पोस्ट की हैं. इसमें उसने कहा कि किशोरी द्वारा उसके दोस्त पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और झूठे आरोप लगाकर ब्वॉयज लॉकर रूम से जोड़कर झूठा प्रचार किया गया. इससे उसकी बदनामी हुई और उसने तंग आकर जान दे दी. छात्रक के दोस्त के इन पोस्ट पर तेजी से रियेक्शन आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी ने इंस्टाग्राम पर 2 वीडियो पोस्ट किए. 7 मई को पोस्ट वीडियो में उसने कहा कि मृतक से उसका कोई सीधा संबंध नहीं है. उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया. गुरुग्राम पुलिस को शिकायत देकर विवादित पोस्ट करने वाली किशोरी और उसके दोस्तों तथा इंस्टाग्राम पर कार्रवाई की मांग की है.
ग्रुप के खुलासे के अगले दिन छात्र ने किया सुसाइड
कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम पर ब्वॉयज लॉकर रूम का खुलासा किया था. इसमें टीन एज लड़कियों पर आपत्तिजनक कमेंट और फोटो लीक करने की बात सामने आई थी. इसके बाद एक किशोरी ने इंस्टाग्राम पर गुरुग्राम के किशोर पर दो वर्ष पहले उससे छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे. इस पोस्ट के सामने आने के बाद किशोर ने चार मई की रात खुदकुशी कर ली थी.
परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
मृतक के पिता ने इंस्टाग्राम समेत पोस्ट करने वाली किशोरी और उसके दोस्तों के खिलाफ गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके बेटे को उन लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रताड़ित किया जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
पुलिस कर रही है हर पहलू पर जांच
दूसरी तरफ इस मामले में गुरुग्राम पुलिस को परिजनों की ओर से मिली शिकायत पर जांच शुरू हो गई है. सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतपाल ने कहा की नाबालिग बच्चों का मामला होने की वजह से वो सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इससे जुड़े पोस्ट पर गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल की नजर है.
इंस्टाग्राम पर दोस्त के पोस्ट आने के बाद पुलिस की साइबर सेल मृतक का मोबाइल, इंस्टाग्राम अकाउंट समेत अन्य सोशल मीडिया हैंडल खंगाल रही है. किशोरी के विवादित पोस्ट पर जिन यूजर्स के कमेंट आए हैं, उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स