गुरुग्राम: जिले में स्पूतनिक-वी वैक्सीन (sputnik-v vaccine) लगवाने के इच्छुक लोगों का इंतजार अब खत्म हो गया है. साइबर सिटी गुरुग्राम के सरकारी केंद्रों पर अब शनिवार से स्पूतनिक-वी वैक्सीन की डोज लगाने की शुरूआत की जा रही है. आपको बता दें कि भारत में स्पूतनिक वैक्सीन लगाने की शुरूआत सबसे पहले गुरुग्राम से ही की जा रही है. शहर के सेक्टर 31 पॉलीक्लीनिक में कल दोपहर 12 बजे एसीएस राजीव अरोड़ा वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे.
आपको बता दें कि देश में पहली बार ऐसा होगा जब किसी सरकारी केंद्र पर मुफ्त में स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी. सेक्टर 31 के पॉलीक्लिनिक में कल शुरूआत में 50 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में 5 सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में स्पूतनिक वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा. बता दें कि हरियाणा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जहां सरकारी केंद्रों पर स्पूतनिक वैक्सीन लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: डेल्टा प्लस के बाद हरियाणा में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, हिसार में जानवर में मिला पहला केस
दरअसल सीएसआर के माध्यम से गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग को स्पूतनिक-वी वैक्सीन की 20 हजार डोज मिली है. ऐसे में गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग कोविशील्ड, कोवैक्सीन के साथ अब स्पूतनिक-वी वैक्सीन भी लोगों को लगा सकेगा. दरअसल, कुछ दिन पहले गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में स्पूतनिक वी वैक्सीन का ट्रायल हुआ था. जिसके बाद अब ये वैक्सीन लोगों को लगाई जाएगी. सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने बताया था कि गुरुग्राम में लोगों को स्पूतनिक वैक्सीन की दो डोज लगाई जाएगी. उन्होंने कहा था कि पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 21 दिन के बाद लगाई जा सकेगी.