गुरुग्राम: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अब सोशल मीडिया का सहारा ले रही है. गुरुग्राम के एक निजी होटल में सोशल मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया जिसमें दिल्ली एनसीआर और हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया एक्सपर्ट और कांग्रेस कार्यकर्त्ता पहुंचे. वहीं इस वर्कशॉप में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा पहुंची. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक पहुंचने की जानकारी दी गई.
कांग्रेस सोशल मीडिया टीम को करेगी मजबूत
इस बार हरियाणा में आम लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर एक्टिव रखने का काम कर रही है. हरियाणा कांग्रेस इस बार सरकार को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.
ये भी पढ़ें- पुत्रमोह में बोले अजय यादव, 'कैप्टन का बेटा, लालू का दामाद है, क्यों नहीं बनेगा मंत्री'
राष्ट्रीय मुद्दों के सहारे चुनाव लड़ रही है प्रदेश सरकार- सैलजा
इस वर्क शॉप में कुमारी सैलजा ने हरियाणा बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की प्रदेश सरकार ने हरियाणा में कोई काम नहीं किया है. इसलिए नेशनल मुद्दे उठाकर हरियाणा में लोगों के बीच जा रही है. इसलिए हमने पहले रिपोर्ट फिर वोट की शुरुवात की है.
अशोक तंवर के मामले पर कन्नी काट गई सैलजा
कुमारी सैलजा अशोक तंवर के टिकट बेचने वाले मामले पर कन्नी काट गई और कहा की वो बात अब पुरानी हो चुकी है. वहीं बात बदलते हुए सैलजा ने कहा कि हरियाणा की जनता इस बार बीजेपी से परेशान हैं, इसलिए अबकी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़िए: इस चुनाव में कांग्रेस की फजीहत होगी और उसका अहंकार टूटेगा- अशोक तंवर