ETV Bharat / state

गुरुग्राम में थप्पड़ कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बाद में जमानत पर हुआ रिहा

author img

By

Published : Aug 30, 2022, 1:40 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 8:07 PM IST

youth beat up security Guard in Gurugram गुड़गांव में गार्ड से मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि बाद में वो जमानत पर रिहा हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

गुरुग्राम: नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और मारपीट के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम भी थप्पड़कांड से गूंज उठी (Gurugram slap scandal) है. लिफ्ट में फंसे युवक ने बाहर निकलकर पहले सुरक्षा कर्मी को और फिर लिफ्ट ऑपरेटर को कई थप्पड़ जड़ दिए. ये पूरा घटनाक्रम सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. पुलिस ने इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर (Man arrested for slapping security guard) लिया.

दरअसल, द क्लॉज एन सोसाइटी गुरुग्राम के रहने वाले वरुण नाथ लिफ्ट से 14 वीं मंजिल से नीचे आ रहे थे. इस दौरान वह लिफ्ट में फंस (youth beat up security Guard in Gurugram) गए. मदद के लिए उन्होंने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के जरिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक को सूचना दी. अशोक अपने साथ लिफ्टमैन को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्हें वरुण नाथ को लिफ्ट से बाहर निकालने में पांच मिनट का समय लग गया. इससे गुस्साए वरुण नाथ ने लिफ्ट से बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड को पीटना शुरू कर दिया.

लिफ्ट में फंसे शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड को मारा थप्पड़

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से वरुण नाथ लिफ्ट से बाहर निकलते ही अपना आपा खो देते हैं और अपना गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकालने लगते हैं. लिफ्ट में वरुण नाथ के फंसने का सिक्योरिटी गार्ड से कोई संबंध नहीं, बल्कि वह तो सूचना मिलते ही लिफ्टमैन को लेकर मौके पर वरुण नाथ की मदद के लिए पहुंचे थे. लेकिन वरुण नाथ ने उल्टा उन्हें ही पीट (security guard beaten up Gurugram) दिया. घटना के बाद सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड ने काम बंद कर दिया.

सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि वह दिन रात मेहनत करके सोसाइटी निवासियों को अपनी सेवाएं देते हैं, लेकिन कुछ सोसाइटी निवासी उन्हें अपना गुलाम समझते हैं. जरा सी बात पर अपना सारा गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकलता है. उन्होंने वरुण नाथ पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में सोसायटी के एक सुरक्षा गार्ड ने शिकायत दर्ज कराई थी. सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया (Man arrested for slapping security guard) था. हालांकि बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया है.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में लिफ्ट में फंसे युवक ने सुरक्षा गार्ड को पीटा, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

गुरुग्राम: नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड से अभद्रता और मारपीट के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम भी थप्पड़कांड से गूंज उठी (Gurugram slap scandal) है. लिफ्ट में फंसे युवक ने बाहर निकलकर पहले सुरक्षा कर्मी को और फिर लिफ्ट ऑपरेटर को कई थप्पड़ जड़ दिए. ये पूरा घटनाक्रम सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. पुलिस ने इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर (Man arrested for slapping security guard) लिया.

दरअसल, द क्लॉज एन सोसाइटी गुरुग्राम के रहने वाले वरुण नाथ लिफ्ट से 14 वीं मंजिल से नीचे आ रहे थे. इस दौरान वह लिफ्ट में फंस (youth beat up security Guard in Gurugram) गए. मदद के लिए उन्होंने लिफ्ट में लगे इंटरकॉम के जरिए सिक्योरिटी गार्ड अशोक को सूचना दी. अशोक अपने साथ लिफ्टमैन को लेकर मौके पर पहुंचे. उन्हें वरुण नाथ को लिफ्ट से बाहर निकालने में पांच मिनट का समय लग गया. इससे गुस्साए वरुण नाथ ने लिफ्ट से बाहर निकलते ही सिक्योरिटी गार्ड को पीटना शुरू कर दिया.

लिफ्ट में फंसे शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड को मारा थप्पड़

सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से वरुण नाथ लिफ्ट से बाहर निकलते ही अपना आपा खो देते हैं और अपना गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकालने लगते हैं. लिफ्ट में वरुण नाथ के फंसने का सिक्योरिटी गार्ड से कोई संबंध नहीं, बल्कि वह तो सूचना मिलते ही लिफ्टमैन को लेकर मौके पर वरुण नाथ की मदद के लिए पहुंचे थे. लेकिन वरुण नाथ ने उल्टा उन्हें ही पीट (security guard beaten up Gurugram) दिया. घटना के बाद सोसाइटी के सभी सिक्योरिटी गार्ड ने काम बंद कर दिया.

सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि वह दिन रात मेहनत करके सोसाइटी निवासियों को अपनी सेवाएं देते हैं, लेकिन कुछ सोसाइटी निवासी उन्हें अपना गुलाम समझते हैं. जरा सी बात पर अपना सारा गुस्सा सिक्योरिटी गार्ड पर निकलता है. उन्होंने वरुण नाथ पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में सोसायटी के एक सुरक्षा गार्ड ने शिकायत दर्ज कराई थी. सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया (Man arrested for slapping security guard) था. हालांकि बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया है.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में लिफ्ट में फंसे युवक ने सुरक्षा गार्ड को पीटा, सीसीटीवी वीडियो आया सामने

Last Updated : Aug 30, 2022, 8:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.