ETV Bharat / state

गुरुग्राम सड़क हादसे में दो लोगों ने अस्पताल में तोड़ा दम, तेज़ रफ्तार और रोमांच के कॉकटेल के चलते हुआ था भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराकर पलटी थी स्कॉर्पियो

Gurugram Road Accident : साइबर सिटी गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा देखने को मिला. बर्थडे सेलिब्रेट करने निकले युवक और युवतियों की स्कॉर्पियो पहले डिवाइडर से टकराई और फिर एक बाइक सवार को भी चपेट में ले लिया. सोमवार को हादसे में घायल दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.

Gurugram Road Accident Peoples injured Car Driver Lost Balance Accident Gurugram Police Haryana News
गुरुग्राम में हुआ भीषण सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2023, 10:17 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 9:09 PM IST

गुरुग्राम में हुआ भीषण सड़क हादसा

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर देखने को मिला. गाड़ी तेज रफ्तार में होने के चलते ना सिर्फ पलटी बल्कि उसने एक बाइक सवार को भी अपने चपेट में ले लिया. हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए थे. सोमवार को इनमें से दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे : जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सवार एक युवक अपने दोस्तों के साथ युवती का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि गाड़ी सुभाष चौक की तरफ से पुराने गुड़गांव की तरफ जा रही थी. लोगों ने दावा किया कि गाड़ी काफी ज्यादा तेज़ रफ्तार में थी. देर शाम करीब सवा सात बजे जब गाड़ी राजीव चौक अंडरपास में पहुंची तो अंडरपास में कर्व के पास गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी पर अपना कंट्रोल खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर लगातार पलटियां खाने लगी और दूसरे साइड की लेन में आ गई. इस दौरान कई लोगों ने तो अपनी गाड़ियों को रोककर खुद को बचाया लेकिन सामने से आ रहा एक बाइक सवार पलटियां खा रही स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आ गया. इस दौरान गाड़ी का एक टायर भी निकल गया और गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई.

कांप उठी रूह : हादसा इतना खतरनाक था कि आसपास से सड़क पर जा रहे जिन लोगों ने ये मंजर देखा, उनकी रूह कांप उठी. वहीं गाड़ी के पलटने के बाद कुछ लोग दौड़कर गाड़ी की तरफ आए और गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में मदद की. इस दौरान गाड़ी में दो युवतियां और एक युवक बाहर निकले जिन्होंने अपने दो बाकी गंभीर रूप से घायल साथियों को निजी गाड़ी की मदद से अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस बीच लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी थी, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची और हादसे में घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल बाइक सवार सुरेश चंद और स्कार्पियो के ड्राइवर विपिन यादव ने सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बाकी घायलों का इलाज फिलहाल जारी है.

रफ्तार और रोमांच का कॉकटेल : फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गाड़ी से एक पोस्टर भी मिला है, जिसमें युवती को बर्थडे की शुभकामनाएं दी गई थी. माना जा रहा है कि रफ्तार और रोमांच के कॉकटेल के चलते ये हादसा हुआ है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे हादसे के बाद गाड़ी की हालत, सड़क पर निकला टायर, क्षतिग्रस्त बाइक ये बताने के लिए काफी है कि हादसा कितना ज्यादा भयानक रहा होगा.

ये भी पढ़ें : करनाल सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल, ओवरटेक करते वक्त कार और टैक्टर-ट्रॉली में हुई टक्कर

गुरुग्राम में हुआ भीषण सड़क हादसा

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर देखने को मिला. गाड़ी तेज रफ्तार में होने के चलते ना सिर्फ पलटी बल्कि उसने एक बाइक सवार को भी अपने चपेट में ले लिया. हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए थे. सोमवार को इनमें से दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे : जानकारी के मुताबिक गाड़ी में सवार एक युवक अपने दोस्तों के साथ युवती का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए निकला था. बताया जा रहा है कि गाड़ी सुभाष चौक की तरफ से पुराने गुड़गांव की तरफ जा रही थी. लोगों ने दावा किया कि गाड़ी काफी ज्यादा तेज़ रफ्तार में थी. देर शाम करीब सवा सात बजे जब गाड़ी राजीव चौक अंडरपास में पहुंची तो अंडरपास में कर्व के पास गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी पर अपना कंट्रोल खो दिया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर लगातार पलटियां खाने लगी और दूसरे साइड की लेन में आ गई. इस दौरान कई लोगों ने तो अपनी गाड़ियों को रोककर खुद को बचाया लेकिन सामने से आ रहा एक बाइक सवार पलटियां खा रही स्कॉर्पियो गाड़ी की चपेट में आ गया. इस दौरान गाड़ी का एक टायर भी निकल गया और गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई.

कांप उठी रूह : हादसा इतना खतरनाक था कि आसपास से सड़क पर जा रहे जिन लोगों ने ये मंजर देखा, उनकी रूह कांप उठी. वहीं गाड़ी के पलटने के बाद कुछ लोग दौड़कर गाड़ी की तरफ आए और गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने में मदद की. इस दौरान गाड़ी में दो युवतियां और एक युवक बाहर निकले जिन्होंने अपने दो बाकी गंभीर रूप से घायल साथियों को निजी गाड़ी की मदद से अस्पताल पहुंचाया. वहीं इस बीच लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दे दी थी, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची और हादसे में घायल बाइक सवार को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में घायल बाइक सवार सुरेश चंद और स्कार्पियो के ड्राइवर विपिन यादव ने सोमवार को अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं बाकी घायलों का इलाज फिलहाल जारी है.

रफ्तार और रोमांच का कॉकटेल : फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गाड़ी से एक पोस्टर भी मिला है, जिसमें युवती को बर्थडे की शुभकामनाएं दी गई थी. माना जा रहा है कि रफ्तार और रोमांच के कॉकटेल के चलते ये हादसा हुआ है. जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे हादसे के बाद गाड़ी की हालत, सड़क पर निकला टायर, क्षतिग्रस्त बाइक ये बताने के लिए काफी है कि हादसा कितना ज्यादा भयानक रहा होगा.

ये भी पढ़ें : करनाल सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल, ओवरटेक करते वक्त कार और टैक्टर-ट्रॉली में हुई टक्कर

Last Updated : Dec 18, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.