गुरुग्राम: बजरंग दल के नेता नासिर-जुनैद हत्याकांड में राजस्थान की जेल में बंद मोहित यादव उर्फ मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लायेगी. हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को 12 सितंबर को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो न्यायिक हिरासत में राजस्थान की भरतपुर जेल में बंद है. नूंह कोर्ट में पेश करने के बाद अदालत ने उसे नासिर और जुनैद हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को सौंप दिया था. वहीं अब गुरुग्राम पुलिस मोनू मानेसर को एक केस के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है.
दरअसल गुरुग्राम के पटौदी थाने में मोनू मानेसर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है. इसी मामले में गुरुग्राम पुलिस मोनू मानेसर को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है. शनिवार को पुलिस ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि आरोपी मोनू के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 120B, 307, 201 IPC के तहत एक मामला दर्ज है.
ये भी पढ़ें- नासिर जुनैद हत्याकांड का आरोपी मोनू मानेसर गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि पटौदी के इसी मामले में 16 सितंबर को माननीय अदालत ने प्रोडक्शन जारी करके मुकदमा में शामिल तफ्तीश करने के आदेश दिए हैंं. मोनू को 25 सितंबर को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार प्रोडक्शन वारंट पर लेकर थाना पटौदी में दर्ज मुकदमे की जांच में शामिल करके नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
कौन है मोनू मानेसर- मोनू मानेसर का असली नाम मोहित यादव है. वो गुरुग्राम के मानेसर का रहने वाला है. मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने 12 सितंबर को नूंह हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया था. मोनू को आईटी एक्ट के तहत सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट लिखने के संबंध में गिरफ्तार किया गया. उसके ऊपर नूंह पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट भी लगाया था क्योंकि गिरफ्तारी के समय उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ था. मोनू मानेसर नासिर और जुनैद हत्याकांड में भी प्रमुख आरोपी है. यही वजह है कि हरियाणा पुलिस के नूंह कोर्ट में पेश करते ही राजस्थान पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर लिया था. फिलहाल वो राजस्थान की भरतपुर जेल में बंद है.
- ये भी पढ़ें- हत्या से हिंसा तक में वांटेड मोनू मानेसर की कहानी, 7 महीने बाद ऐसे आया पुलिस की गिरफ्त में
- ये भी पढ़ें- नासिर जुनैद हत्याकांड: सोशल मीडिया पर बेखौफ हथियार लहराता मुख्य आरोपी मोनू मानेसर, सवालों में हरियाणा पुलिस
- ये भी पढ़ें- Nasir Junaid Murder Case : मोनू मानेसर था लॉरेंस गैंग के संपर्क में, मोबाइल में मिले सबूत