गुरुग्रामः नए साल के जश्न की तैयारियों के बीच साइबर सिटी गुरुग्राम का जब 700 लोगों को फोन गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गुरुग्राम पुलिस ने पिछले कुछ समय में जिले के सभी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई फोन चोरी और फोन गुम होने की शिकायतों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सबको ढूंढ निकाला है. नए साल की पहली शाम पर गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे 700 लोगों के फोनों को ना केवल रिकवर किया, बल्कि उन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाने का भी काम किया है.
स्पेशल सेल की कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस ने फोन चोरी और गुम हो जाने की शिकायतों के लिए अलग से एक सेल का गठन किया हुआ है. दिल्ली एनसीआर ही नहीं बल्कि देश की ये अकेली ऐसी सेल है जो सिर्फ फोन ढूंढने का काम करती है. इसी कड़ी में इस टीम में 700 ऐसे फोन ढूंढ निकाले, जिनकी शिकायतें पुलिस थाने में दर्ज थी. ऐसे में जब इन लोगों को अपने फोन मिले तो पुलिस की तारीफ करते, शाबाशी देते और धन्यवाद देते नहीं थके.
2019 में 700 फोनों की रिकवरी- पुलिस
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक वे साल 2019 में ही करीब 600 से 700 लोगों के फोन की रिकवरी कर चुकी है. जाहिर है कि एक वक्त था जब शहर में चोरी हुए फोन का मिलना तो दूर पुलिस कार्रवाई करने के नाम पर भी सिर्फ चक्कर लगवाने का काम करती थी, लेकिन समय के साथ हुए इस बदलाव ने लोगों को ये कहने को मजबूर कर दिया है कि अब ये पुलिस बड़े अपराधिक मामलों को ही नहीं उनके लिए बेहद जरुरी फोन को भी ढूंढ कर लाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ेंः 'सेलिब्रेशन हब' में नए साल के जश्न पर सुरक्षा अलर्ट, दुर्गा शक्ति टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात