ETV Bharat / state

गुरुग्राम पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ - haryana news in hindi

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से उमर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गुरुग्राम पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 12:08 AM IST

गुरुग्राम: पुलिस की क्राइम यूनिट ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से उमर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के भरतपुर इलाके में रेड कर यहां से 7 या 8 देसी हथियार और हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है. पुलिस की माने तो उमर नाम का यह शख्स हथियार बनाने के साथ-साथ हथियार सप्लाई करने काम भी करता था. 35 वर्षीय उमर राजस्थान, मेवात और गुरुग्राम के इलाकों में 700 से ज्यादा देसी किस्म के हथियार सप्लाई कर चुका है. उमर देसी कट्टा, देसी पिस्टल,डोगा जैसे हथियारों को सप्लाई करता था.

एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो आरोपी बीते 5 सालों से अवैध हथियार बनाकर 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक में बेचता था. हालांकि ऐसे तमाम हथियारों की सप्लाई किस-किस को होती थी इसकी जानकारी नहीं मिली है. अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि यह आरोपी किसी गिरोह के लिए तो काम नहीं करता.

गुरुग्राम पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

वहीं गुरुग्राम पुलिस यह भी तलाशने में जुटी है कि इतने बड़े नेटवर्क को क्या उमर अकेले ही चला रहा था या इसके साथ इसके हथियार बनाने और सप्लाई करने में कुछ और लोग भी शामिल रहे हैं. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अदालत के सामने पेश करके आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: '...तो गिरफ्तार होने वाले पहले CM बनेंगे कमलनाथ,' सिरसा ने किया दावा

गुरुग्राम: पुलिस की क्राइम यूनिट ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से उमर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के भरतपुर इलाके में रेड कर यहां से 7 या 8 देसी हथियार और हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है. पुलिस की माने तो उमर नाम का यह शख्स हथियार बनाने के साथ-साथ हथियार सप्लाई करने काम भी करता था. 35 वर्षीय उमर राजस्थान, मेवात और गुरुग्राम के इलाकों में 700 से ज्यादा देसी किस्म के हथियार सप्लाई कर चुका है. उमर देसी कट्टा, देसी पिस्टल,डोगा जैसे हथियारों को सप्लाई करता था.

एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो आरोपी बीते 5 सालों से अवैध हथियार बनाकर 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपए तक में बेचता था. हालांकि ऐसे तमाम हथियारों की सप्लाई किस-किस को होती थी इसकी जानकारी नहीं मिली है. अभी यह भी नहीं पता चल पाया है कि यह आरोपी किसी गिरोह के लिए तो काम नहीं करता.

गुरुग्राम पुलिस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

वहीं गुरुग्राम पुलिस यह भी तलाशने में जुटी है कि इतने बड़े नेटवर्क को क्या उमर अकेले ही चला रहा था या इसके साथ इसके हथियार बनाने और सप्लाई करने में कुछ और लोग भी शामिल रहे हैं. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि अदालत के सामने पेश करके आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी.

ये भी पढ़ें: '...तो गिरफ्तार होने वाले पहले CM बनेंगे कमलनाथ,' सिरसा ने किया दावा

Intro:गुरुग्राम-:हथियार बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड़
भरतपुर के उमर नाम के शख्स को मौके से किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से 7 से 8 देसी हथियार किये बरामद
भरतपुर राजस्थान का रहने वाला आरोपी हथियार बनाने के साथ करता था हथियारों की सप्लाई
उमर नाम का यह शातिर आरोपी कर चुका है 700 से ज्यादा अवैध असलहों को राजस्थान,मेवात,और गुरुग्राम में सप्लाई
देसी कट्टा, देसी पिस्टल,डोगा(हथियार की किस्म)जैसे हथियारों को बना करता था सप्लाई
5 हज़ार से लेकर 15 हज़ार तक मे बेचता था अवैध असलहा(हथियार)
बीते 5 सालों से जुड़ा था हथियारों के काले कारोबार से


पुलिस की क्राइम यूनिट टीम ने हथियार बनाने वाली फेक्ट्री का भंडाफोड़ कर मौके से उमर नाम के शातिर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.....दरअसल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राजस्थान के भरतपुर इलाके में रेड की जहाँ से 7 या 8 देसी हथियार और हथियार बनाने का सामान भी बरामद किया है.......पुलिस की माने तो उमर नाम का यह शख्स हथियार बनाने के साथ साथ हथियार सप्लाई का काम भी करते आ रहा था.......बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है.....



Body:पुलिस गिरफ्त में खड़ा यह सामान्य से दिखने वाला शख्स 35 वर्षीय उमर है जो कि राजस्थान,मेवात और गुरुग्राम के इलाकों में 700 से ज्यादा देसी किस्म के हथियार सप्लाई कर चुका है......एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की माने तो आरोपी बीते 5 सालों से अवैध हथियार बना ऐसे तमाम हथियारों को 5 हज़ार से लेकर 15 हज़ार तक मे बेचता आ रहा था.......हालांकि ऐसे तमाम हथियारों की सप्लाई किस किस बदमाश को की या फिर यह शातिर आरोपी किसी गैंग या गैंगस्टर के लिए तो काम नही कर रहा था इसका खुलासा होना बाकी है.....एसीपी क्राइम की माने तो आरोपी को रिमांड पर लिया गया हूं और रिमांड के दौरान यह हथियार इसने कहा कहा और किसको सप्लाई किये की जानकारी हासिल कर मामलो का खुलासा किया जाएगा.........


बाइट-:शमशेर सिंह(एसीपी क्राइम,गुरुग्राम पुलिस)Conclusion:वही गुरुग्राम पुलिस की तफ्तीश यह भी तलाशने में जुटी है कि इतने बड़े नेक्सेस को क्या उमर अकेले ही चला रहा था या इसके साथ इसके हथियार बनाने और सप्लाई करने में कुछ और लोग भी शामिल रहे है.......बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.