गुरुग्रामः देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी आदेश जारी किए हैं कि पुलिस कर्मी पुलिस थाने में भी कोरोना को लेकर एतिहाद बरतें. इसके लिए गुरुग्राम में भी सभी थानों में सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था बनाई गई है.
साइबर सिटी पुलिस अलर्ट
एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में लोग एक दूसरे से मिलने से आनाकानी कर रहे हैं, तो वहीं साइबर सिटी की पुलिस एतिहात बरतकर लगातार लोगों से मिल रही है. बता दें कि गुरुग्राम में देश दुनिया के कई हिस्से के लोग रहते हैं और अमूमन देश विदेश की यात्रा करते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस का खतरा भी यहां सबसे ज्यादा बना रहता है.
गुरुग्राम में 4 कोरोना मरीज!
गुरूग्राम में कोरोना के अब तक चार कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टी हो चुकी है. वहीं सैकड़ों लोगों को संदिग्ध की श्रेणी में रखा गया है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस के बड़े अधिकारियों ने अपने सभी थानों और दफ्तरों में सैनिटाइजर और मास्क का इस्तेमाल कर रूटीन कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : उपायुक्त सिरसा
लोगों को किया जागरुक
गुरुग्राम पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस का काम ही ऐसा है कि किसी को मना नहीं किया जा सकता और ना ही छुट्टी की जा सकती है. ऐसे में पुलिस एतिहात बरत रही है और लोगों को जागरूक कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस हमेशा तैयार रहे.