गुरुग्राम: खेड़कीदौला थाने के हेड कांस्टेबल अमित को 5 लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस की टीम जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है. इसके साथ ही ये भी जानकारी मिल रही है कि खेड़कीदौला थाने के एसएचओ को सस्पेंड करने के बाद इंस्पेक्टर विशाल कुमार को भी जल्द विजिलेंस की टीम गिरफ्तार कर सकती है.
दरअसल स्टेट विजिलेंस की टीम ने थाना खेड़कीदौला के हेड कांस्टेबल अमित को दिल्ली के उत्तम नगर के एक कॉल सेन्टर मालिक नवीन भूटानी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद खुलासा हुआ था कि ये रिश्वत एसएचओ के लिए गए थे.
![gurugram-police-in-search-of-inspector-vishal-kumar-in-case-of-taking-bribe-from-call-center-owner-of-delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10117560_fir-naveen-bhutani.jpg)
57 लाख रुपये ली जा चुकी थी रिश्वत- नवीन भूटानी
वहीं पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि 57 लाख रुपये व्यापारी से लिए जा चुके थे. जिसके बाद फरीदाबाद विजिलेंस की टीम ने कॉन्स्टेबल और इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसमें कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन इंस्पेक्टर विशाल कुमार अभी तक फरार चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही विजिलेंस की टीम इंस्पेक्टर विशाल कुमार को भी गिरफ्तार कर सकती है.