गुरुग्रामः डीएलएफ स्थित एक सोसाइटी में 12वीं के छात्र की आत्महत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. बुधवार को जांच के दौरान मृतक के फोन से पुलिस को बड़ा सुराग हाथ लगा है. पुलिस को मिले इन सबूतों से छात्र के आत्महत्या करने की पुष्टी हुई है.
आत्महत्या की पुष्टि
2 दिन पहले गुरुग्राम के डीएलएफ स्थित एक सोसाइटी में एक 12वीं के छात्र ने छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. शुरूआती जांच में आत्महत्या के मामले का खुलासा नहीं हुआ लेकिन दो दिनों बाद पुलिस को बड़ा सुराग मिला है. गुरुग्राम पुलिस को छात्र के मोबाइल फोन एक किशोरी की चैट मिली है. जो उसकी मौत से ठीक 2 दिन पहले की है.
पुलिस को मिली मोबाइल चैट
मोबाइल पर आए इंस्टाग्राम चैट में किशोरी ने आरोप लगाया है कि 2 साल पहले उसके साथ मृतक छात्र ने बदसलूकी की थी. चैट में किशोरी ने छात्र को उसका खुलासा करने की बात कही है. हालांकि मृतक के परिजनों ने पुलिस को इस संबंध में कोई जानकारी ना होने की बात कही है.
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद: दहेज के चलते पति ने की हत्या, शव को श्मशान में जलाया
छात्र के दोस्तों से पूछताछ
मामले में गुरुग्राम पुलिस सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों के अलावा मृतक छात्र के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है. ऐसे में पुलिस छात्र के स्कूल टीचर से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक छात्र के मोबाइल से मिले चैट के स्क्रीनशॉट को लेकर उस लड़की का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, ताकि पूरी स्थिति साफ हो सके. मृतक छात्र का मोबाइल लैब में जांच के लिए भी भेजा गया है.