गुरुग्राम: पुलिस ने गांधी जयंती के दिन शहर की जनता को एक तौहफा दिया है. गुरुग्राम पुलिस ने करीब 80 लोगों को उनके गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन ढूंढकर लौटाए हैं. लोगों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन वापस पाकर बेहद खुशी हुई.
लौटाए गए मोबाइल फोन की बाजार में कीमत 21 लाख रुपये
गुरुग्राम पुलिस द्वारा लौटाए गए इन मोबाइल फोन की बाजार में कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है. वहीं अब तक गुरुग्राम पुलिस 181 गुमशुदा मोबाइल ढूंढकर उनके मालिकों को सौंप चुकी है, जिनकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ऊपर आंकी गई है. गुरुग्राम पुलिस द्वारा मोबाइल लौटाते समय उनके मालिकों के चेहरे पर खुशियों के भाव साफ देखे जा सकते थे.
'आप्रेशन लॉस्ट मोबाइल' के तहत पुलिस ने ढूंढ निकाले फोन
दरअसल गुरुग्राम पुलिस ने 'ऑप्रेशन लॉस्ट मोबाइल' शुरू किया हुआ है जिसके तहत गुमशुदा मोबाइल को सर्विलांस की मदद से ढूंढा जाता है और उन्हें उनके असल मालिकों को सौंप दिया जाता है. गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी का भी खोया हुआ मोबाइल मिलता है तो उस मोबाइल को नजदीक के पुलिस स्टेशन में जमा करा दें, ताकि जिन व्यक्तियों के मोबाइल गुम हुए हैं उन्हें लौटाए जा सकें.
ये भी पढ़िए: पंचकूला: सीएम ने दिखाई मोबाइल वॉटर टेस्टिंग लैबोरेट्री वैन को हरी झंडी