गुरुग्राम: जिले में बिना परमिट के अवैध रूप से चल रहे अवैध वाहनों के खिलाफ सीएम फ्लाइंग ने अपना मोर्चा खोल दिया है. गुरुग्राम में लगातार शिकायत मिल रही थी कि पटौदी रोड़ के अलावा कई इलाकों में ऐसे वाहन कॉमर्शियल प्रयोग में चल रहे है जिनके पास कोई परमिट नहीं है.
इस शिकायत के बाद गुरुग्राम के पटौदी चौक के पास से 5 पिकअप और क्रूज गाडियों को जब्त किया गया है. जिन्हें अवैध रूप से सवारियों में चलाया जा रहा था. ये वाहन सरकार को तो टैक्स की चपत लगा ही रहे थे इसके साथ ही सवारियों को भी संख्या से ज्यादा भरकर चलाते थे जो सुरक्षा के लिहाज से भी खतरनाक था.
सीएम फ्लाइंग की तरफ से ये साफ कर दिया है कि इस तरह से दूसरी जगह भी जो वाहन चलाये जा रहे हैं उनके खिलाफ भी ये मुहिम जारी रहेगी. वहीं पटौदी रोड़ से जब्त की गई ये गाड़ियां पटौदी चौक गुरुग्राम से पटौदी तक जाती थी. वहीं गुरुग्राम में इससे पहले सीएम फ्लाइंग की टीम की तरफ से कुछ ऐसी बसों को भी पहले जब्त किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा सरकार ने कोरोना को महामारी किया घोषित