गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार (gurugram police arrested three youths) किया है, जो एक नाबालिग बच्चे का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने का प्लान बना रहे थे, लेकिन आरोपियों के प्लान सफल होने से पहले ही गुरुग्राम पुलिस की फरुखनगर क्राइम ब्रांच ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. ये आरोपी गुरुग्राम के फरुखनगर कस्बे में एक नामी प्रॉपर्टी डीलर के नाबालिग बच्चे को किडनैप करने वाले थे.
पुलिस के मुताबिक बच्चे को किडनैप कर ये तीनों प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की प्लान बना रहे थे, लेकिन गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इनका प्लान सफल होने से पहले ही इनसे मंसूबों पर पानी फेर दिया. पुलिस ने आरोपियों को हथियार और चोरी की दो गाड़ियों समेत गिरफ्तार किया. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक ये तीनों पहली बार ही अपराध करने जा रहे थे, ताकि फिरौती में मिलने वाले पैसों से ये अय्याशी कर सके.
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक इनमें से एक बारहवीं पास और दो बीएससी पास हैं. दरअसल इस फिरौती की प्लानिंग के लिए इन तीनों ने 2 गाड़ियां लूटी थी. जिनको ट्रेस करते करते पुलिस इन तक पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने इन तीनों को जिला अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि इनसे और भी पूछताछ की जा सके.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP