गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम से ब्लैकमेल का मामला सामने आया है. जिसमें एक फोटोग्राफर को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये ऐठने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, दिल्ली से सटे गुरुग्राम के उद्योग विहार थाने में एक अजीत नाम के युवक ने मामला दर्ज कराया था कि उसको कुछ लोग ब्लैकमेल कर 20 लाख की फिरौती मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- टोहाना में होटल मालिक को ब्लैकमेल करने के आरोप में महिला गिरफ्तार
पुलिस ने मामले की तफ्तीश करते हुए तुरंत प्रभाव से एक टीम बनाई और उनको नकद 50,000 देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दो युवती और दो युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
बता दें कि जब अजीत नाम के फोटोग्राफर ने थाने में मामला दर्ज कराया कि दो युवतियों से उसकी दोस्ती थी और उन्होंने अपने घर बुलाकर युवक को खाने में नशीला पदार्थ मिलाया. जिसके बाद उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाई गई. बाद में अश्लील फोटो दिखाकर उससे 20 लाख रुपये मांगकर ब्लैकमेल किया. बहरहाल, गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.