गुरुग्राम: जल्द अमीर बनने की चाहत में कैसे इंसान सब कुछ भूलकर अपराध के दलदल में फसता चला जाता है इसका एक जीता जागता उदाहरण गुरुग्राम से सामने आया है. जहां पुलिस ने करोड़ों रुपयों की जालसाजी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने मानव रचना यूनिवर्सिटी के एमडी का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाकर करोड़ों रुपयों की राशि हड़पने की कोशिश की. लेकिन समय रहते ही पूरी साजिश का खुलासा हो गया जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड रजनीकांत एक नामी निजी इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था. यही से उसे मानव रचना यूनिवर्सिटी के एमडी के करोड़ों की इंश्योरेंस पॉलिसी की जानकारी मिली. जिसके आरोपी रजनीकांत ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी श्मशान घाट की स्लिप बनाई. फिर यूनिवर्सिटी के एमडी प्रशांत भल्ला का फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनाया और फिर प्रशांत भल्ला की बीवी का बैंक में फर्जी अकाउंट खुलवा दिया.
ये भी पढ़ें: तीन युवकों ने ऐसे बनाया था अमीर बनने का प्लान, लेकिन पहुंच गए जेल
एसीपी क्राइम ने बताया कि अभी तक सब कुछ आरोपी रजनीकांत द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक ही हो रहा था. लेकिन जैसे ही क्लेम की राशि के लिए इंश्योरेंस कंपनी का सर्वेयर प्रशांत भल्ला के घर पहुंचा तो वहां पूरी साजिश का खुलासा हो गया. जिसके तुरंत बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी का कहना है कि हमारी टीम रजनीकांत के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है. उन्होंने कहा हम तफ्तीश कर रहे हैं की कैसे रजनीकांत ने फर्जी सर्टिफिकेट बनवाया और बैंक में कैसे फर्जी अकाउंट बनाया. उन्होंने कहा कि इस साजिश में शालि बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है.