गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस ने मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले मेवात के एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से 33 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 10-12 लाख रुपये बताई जा रही है.
दरअसल, पालम विहार क्राइम टीम को सूचना मिली थी की कुछ लोग नशे की एक बड़ी खेप लेकर गुरुग्राम से मेवात (नूंह) जा रहे हैं. सूचना मिलते ही क्राइम टीम ने बादशाहपुर रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने एक वाहन से 33 किलो गांजा पत्ती बरामद की. इस नशे की खेप को आरोपी युवक मेवात में बेचने की फिराक में था. पुलिस की मानें तो मेवात में रहने वाला युवक इस नशे की खेप को गुरुग्राम से लेकर जा रहा था, जिसे इसका दोस्त अलवर से लेकर आया था.
फिलहाल, गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. प्रारंभिक पूछताथ में ये बताया है कि वो पिछले 18 महीने से इस काम को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने युवक को रिमांड पर ले लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे नशे के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.