ETV Bharat / state

गुरुग्राम: एक तो गर्मी का सितम ऊपर से बिजली कट, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - गुरुग्राम

गुरुवार को साइबर सिटी के सुशांत लोक के नागरिकों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नागरिक बेवक्त लग रहे कट से परेशान हैं. जिसके बाद लोगों ने सड़क तक जाम कर दी.

लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 5:37 PM IST

गुरुग्राम: एक तरफ साइबर सिटी में लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ बिजली के कट भी लोगों की परेशानी बने हुए हैं. लगातार लग रहे बिजली के लंबे कटों से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. जिसके चलते सुशांत लोक के नागरिकों ने बिजली कट से परेशान होकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. साथ ही कुछ देर तक सड़क पर जाम भी लगा दिया.

अधिकारियों तक पहुंचाई बात, नहीं मिला कोई समाधान
लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली के लंबे कट लग रहे हैं. बिजली कब आती है कब जाती है किसी को नहीं पता. इसकी शिकायत कई बार संबंधी अधिकारियों को भी की, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला. लोगों का आरोप है कि बिजली की सप्लाई एक तो वैसे ही खराब है और दूसरी तरफ गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग लग रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रदर्शन कर रहे लोगों को मिला आश्वासन
जिस दौरान लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी, तो आनन फानन में मौके पर पुलिस के अधिकारी और डीएचबीवीएन के अधिकारी पहुंचे. उसके बाद लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा. जिसके बाद लोगों ने जाम खोला.

सबसे ज्यादा रेवेन्यू फिर भी लग रहे कट
अब सवाल यहां ये ही उठता है कि आखिर कब तक लोग इसी तरह भीषण गर्मी के बीच बिजली के कटों के चलते परेशान होते रहेंगे. बिजली विभाग ने दावा किया था कि गुरुग्राम में 24 घंटे बिजली मिलेगी, लेकिन गर्मी शुरू होते ही ये परेशानी एक बार फिर नजर आने लगी है. बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बिजली विभाग को रेवेन्यू गुरुग्राम ही देता है. इसके बाद भी बिजली के लंबे कट लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं.

गुरुग्राम: एक तरफ साइबर सिटी में लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ बिजली के कट भी लोगों की परेशानी बने हुए हैं. लगातार लग रहे बिजली के लंबे कटों से लोगों के पसीने छूटने लगे हैं. जिसके चलते सुशांत लोक के नागरिकों ने बिजली कट से परेशान होकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. साथ ही कुछ देर तक सड़क पर जाम भी लगा दिया.

अधिकारियों तक पहुंचाई बात, नहीं मिला कोई समाधान
लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली के लंबे कट लग रहे हैं. बिजली कब आती है कब जाती है किसी को नहीं पता. इसकी शिकायत कई बार संबंधी अधिकारियों को भी की, लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला. लोगों का आरोप है कि बिजली की सप्लाई एक तो वैसे ही खराब है और दूसरी तरफ गर्मी के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग लग रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रदर्शन कर रहे लोगों को मिला आश्वासन
जिस दौरान लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दी, तो आनन फानन में मौके पर पुलिस के अधिकारी और डीएचबीवीएन के अधिकारी पहुंचे. उसके बाद लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा. जिसके बाद लोगों ने जाम खोला.

सबसे ज्यादा रेवेन्यू फिर भी लग रहे कट
अब सवाल यहां ये ही उठता है कि आखिर कब तक लोग इसी तरह भीषण गर्मी के बीच बिजली के कटों के चलते परेशान होते रहेंगे. बिजली विभाग ने दावा किया था कि गुरुग्राम में 24 घंटे बिजली मिलेगी, लेकिन गर्मी शुरू होते ही ये परेशानी एक बार फिर नजर आने लगी है. बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा बिजली विभाग को रेवेन्यू गुरुग्राम ही देता है. इसके बाद भी बिजली के लंबे कट लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं.

Download link 
https://we.tl/t-HHqkuAyDqT
4 items
1306 Gurugram Protest
8.53 MB
1306 Gurugram Protest 1
28.6 MB
1306 Gurugram Protest Byte Anil Sharma
15.7 MB
1306 Gurugram Protest Byte Anil Yadav
16 MB


गुरुग्राम में लोगों का प्रदर्शन 
बिजली ने छुटायें लोगों के पसीने 
सुशांतलोक के लोगों ने किया प्रदर्शन 
बिजली कट से परेशान लोगों ने लगाया जाम 
आश्वासन के बाद माने लोग, बिलजी सप्लाई होगी दुरुस्त 

एंकर 
गुरुग्राम में एक तरफ गर्मी की मार लोगों को झेलनी पड़ रही है तो दूसरी तरफ बिजली के कट भी लोगों की परेशानी बने हुए है....लगातार लग रहे बिजली के लंबे कटों से लोगों के पसीने छुटने लगे है....

वीओ-1
सुशांत लोक के लोगों ने बिजली कट से परेशान होकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया  और लोगों ने कुछ देर तक सड़क को भी जाम कर दिया.....लोगों का आरोप था कि पिछले कई दिनों से बिजली के लंबे कट लग रहे है...बिजली कब आती है कब जाती है किसी को नहीं पता.....इसकी शिकायत कई बार संबंधी अधिकारियों को भी की लेकिन इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला है.....लोगों का आरोप है कि बिजली की सप्लाई एक तो वैसे ही खराब है और दूसरी तरफ गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग रही है....


बाइट=अनिल यादव, स्थानीय निवासी 

वीओ-2
लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इसका कोई समाधान नहीं निकाल रहे है....लोगों को बिना बिजली के घर के बाहर रात काटनी पड़ रही है.....बिजली न होने के कारण इंवेटर भी ठप हो गए है.....सुशांतलोक के गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम किया तो आनफानन में मौके पर पुलिस के अधिकारी और डीएचबीवीएन के अधिकारी पहुंचे.....उसके बाद लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा....अब बिजली की सप्लाई पूरी मिलेगी.......उसके बाद लोगों ने जाम खोला......

बाइट =अनिल शर्मा, स्थानीय निवासी 

वीओ-3
अब सवाल यहां ये ही उठता है कि आखिर कब तक  लोग इसी तरह भीषण गर्मी के बीच बिजली के कटों के चलते परेशान होते रहेंगे.....बिजली विभाग ने दावा किया था कि गुरुग्राम में 24 घंटे बिजली मिलेगी....लेकिन गर्मी शुरु होते ही ये परेशान एक बार फिर नजर आने लगी....जबकि हरियाणा में सबसे ज्यादा बिजली विभाग को रेवन्यू गुरुग्राम ही देता है....गुरुग्राम के ही लोग सबसे ज्यादा बिल भरते है लेकिन इसके बाद भी बिजली के लंबे कट लोगों के पसीने छुडा रहे है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.