ETV Bharat / state

गुरुग्राम में वैक्सीन के लिए 'जंग', 18 घंटे से लाइन में खड़े लोग

गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लिनिक पर टीकाकरण के लिए मारामारी बढ़ रही है. यहां कोरोना वैक्सीन लगवाने आए लोगों का कहना है कि टीका लगवाने के लिए सुबह 3 बजे से लाइन में खड़े हैं, लेकिन वैक्सीन नहीं लग रही. बढ़ती भीड़ में कुछ लोग अपनी बारी को लेकर आपस में ही झगड़ भी रहे हैं.

gurugram vaccination people fight
gurugram vaccination people fight
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 5:06 PM IST

गुरुग्राम: एक तरफ गुरुग्राम शहर आबादी के आधार पर देश भर में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाले शहरों में पहले पायदान पर है, वहीं दूसरी तरफ अब गुरुग्राम में वैक्सीन के लिए लोग मारामारी कर रहे हैं. साइबर सिटी में अब स्थिति ये बन गई है कि वैक्सीन की कमी के कारण लोगों की बड़ी भीड़ धक्का-मुक्की पर आतुर हो चुकी है. लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं और फिर भी टीका नहीं लगता.

जहां एक तरफ रोजाना गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन पर नए रिकॉर्ड कायम कर रहा था. वहीं अब शहर में वैक्सीन की कमी होने के कारण सेंटर्स पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. यही नहीं लोगों में बस एक होड़ सी लगी है कि पहले उन्हें वैक्सीन लगे, लेकिन वैक्सीन की मात्रा कम होने के कारण सरकारी केंद्रों पर तेजी से भीड़ जुट रही है. और जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है वह ना सिर्फ गुस्से से तिलमिला रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य विभाग को कोस भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब तक 1 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, आपका नंबर कब आएगा?

मंगलवार को जहां बारिश में भीगते हुए भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-31 पॉलीक्लिनिक पर खड़े रहे वहीं बुधवार को भी नजारा कुछ अलग नहीं रहा. बुधवार को भी यहां लोग सुबह 3 ब जे से ही लाइन लगाकर खड़े होने लगे. कई लोग यहां कोविडशील्ड और कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आए, लेकन यहां बाकी वैक्सीन ना होने के चलते केवल स्पूतनिक वैक्सीन ही लगाई जा रही थी वो भी सिर्फ 100 लोगों को. जिसके चलते पॉलीक्लिनिक में लोगों की भीड़ जुट गई और वहां पर धक्का-मुक्की देखने को मिली.

कई लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही निराश होकर लौटना पड़ा. एक तरफ जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी थी उनकी दूसरी डोज लगने का समय पूरा हो रहा है वहीं जिले में अब वैक्सीन की कमी है. जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल गुरुग्राम देश के 14 बड़े राज्यों के शहरों में प्रथम नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा वैक्सीन लग चुकी है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अब तक करीब 16 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुका है, जो एक बड़ा आंकड़ा है. पहले जहां स्वास्थ्य विभाग रोजाना 150 से 200 सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम करता था वहीं अब वैक्सीन की कमी के कारण मात्र पांच सेंटर पर ही वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन तीन जिलों में थमी वैक्सीनेशन की रफ्तार, जानें अपने जिले की स्थिति

गुरुग्राम: एक तरफ गुरुग्राम शहर आबादी के आधार पर देश भर में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाने वाले शहरों में पहले पायदान पर है, वहीं दूसरी तरफ अब गुरुग्राम में वैक्सीन के लिए लोग मारामारी कर रहे हैं. साइबर सिटी में अब स्थिति ये बन गई है कि वैक्सीन की कमी के कारण लोगों की बड़ी भीड़ धक्का-मुक्की पर आतुर हो चुकी है. लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं और फिर भी टीका नहीं लगता.

जहां एक तरफ रोजाना गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन पर नए रिकॉर्ड कायम कर रहा था. वहीं अब शहर में वैक्सीन की कमी होने के कारण सेंटर्स पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है. यही नहीं लोगों में बस एक होड़ सी लगी है कि पहले उन्हें वैक्सीन लगे, लेकिन वैक्सीन की मात्रा कम होने के कारण सरकारी केंद्रों पर तेजी से भीड़ जुट रही है. और जिन लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है वह ना सिर्फ गुस्से से तिलमिला रहे हैं बल्कि स्वास्थ्य विभाग को कोस भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब तक 1 करोड़ लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन, आपका नंबर कब आएगा?

मंगलवार को जहां बारिश में भीगते हुए भी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए गुरुग्राम के सेक्टर-31 पॉलीक्लिनिक पर खड़े रहे वहीं बुधवार को भी नजारा कुछ अलग नहीं रहा. बुधवार को भी यहां लोग सुबह 3 ब जे से ही लाइन लगाकर खड़े होने लगे. कई लोग यहां कोविडशील्ड और कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आए, लेकन यहां बाकी वैक्सीन ना होने के चलते केवल स्पूतनिक वैक्सीन ही लगाई जा रही थी वो भी सिर्फ 100 लोगों को. जिसके चलते पॉलीक्लिनिक में लोगों की भीड़ जुट गई और वहां पर धक्का-मुक्की देखने को मिली.

कई लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही निराश होकर लौटना पड़ा. एक तरफ जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी थी उनकी दूसरी डोज लगने का समय पूरा हो रहा है वहीं जिले में अब वैक्सीन की कमी है. जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल गुरुग्राम देश के 14 बड़े राज्यों के शहरों में प्रथम नंबर पर है जहां सबसे ज्यादा वैक्सीन लग चुकी है.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग अब तक करीब 16 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुका है, जो एक बड़ा आंकड़ा है. पहले जहां स्वास्थ्य विभाग रोजाना 150 से 200 सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम करता था वहीं अब वैक्सीन की कमी के कारण मात्र पांच सेंटर पर ही वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन तीन जिलों में थमी वैक्सीनेशन की रफ्तार, जानें अपने जिले की स्थिति

Last Updated : Jul 14, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.