ETV Bharat / state

Gurugram News: गुरुग्राम के सिविल सर्जन और 8 डिप्टी सर्जन ने पेश की इंसानियत की मिसाल, अंगदान के लिए कराया रजिस्ट्रेशन - आयुष्मान भव अभियान

Gurugram News: कहा जाता है कि अंगदान महादान है, लेकिन आज भी अंगदान के क्षेत्र में भारत पूरे विश्व में बेहद पीछे है. मृत्यु के बाद अगर यह शरीर किसी के काम आ सके, उससे ज्यादा पुण्य का काम कोई नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा आयुष्मान भव अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत लोगों को अंगदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में लोगों को प्रेरित करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने पहल करते हुए अंगदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया.

Civil surgeon Dr organ donation registered in Gurugram
गुरुग्राम सिविल सर्जन डॉक्टर ऑर्गन डोनेट रजिस्ट्रेशन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2023, 7:32 PM IST

डॉ. वीरेंद्र यादव, सीएमओ

गुरुग्राम: हरियाणा के जिला गुरुग्राम में सिविल सर्जन ने अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और जन-जन को संदेश पहुंचाने की कोशिश की है. न केवल सर्जन बल्कि स्वास्थ्य विभाग के 8 डिप्टी सिविल सर्जन ने भी अंगदान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर लोगों को प्रेरित कर अंगदान करने का संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: Child Kidney Transplant in Faridabad: हरियाणा में 5 साल के बच्चे को लगाई गई मां की किडनी, जानिए बच्चों में कैसे होता बड़ों की किडनी का प्रत्यारोपण

दरअसल, देशभर में आयुष्मान भव अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की थी. इसी कार्यक्रम के तहत लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तो वहीं, अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन भी किये जा रहे हैं. लेकिन गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ने सबसे पहले पहल करते हुए अंगदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव के साथ-साथ गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के आठ डिप्टी सिविल सर्जन ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कर अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया है और सभी लोगों के लिए मिसाल पेश की है.

गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव की माने तो सरकार द्वारा एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जिसके जरिए लोग घर बैठे ही अब अंगदान के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. यही नहीं गुरुग्राम के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव अभियान कार्यक्रम के तहत काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनका पंजीकरण किया जा रहा है. कहा जाता है कि अंगदान करने से किसी का जीवन बच सकता है तो उससे बड़ा दान कोई नहीं है.

पूरे देश की बात की जाए तो परिवार के लोग ही एक दूसरे को अंगदान करते हैं. जिसकी वजह से हमेशा ही ऑर्गन की कमी रहती है. यदि देखा जाए तो गुरुग्राम या हरियाणा में सैंकड़ों की संख्या में लोग ऑर्गन डोनेट करने के लिए इंतजार करते रहते हैं. जिसके मध्यनजर पीएम मोदी ने भी आह्वान किया था और हमनें भी ऑर्गन डोनेशन ऐप पर अंगदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. डॉ. वीरेंद्र यादव, CMO

ये भी पढ़ें: Rohtak News: उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने रोहतक पीजीआई पर लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: ऑर्गन डोनेशन ऐप्प और मिनिस्टर ऑफ हेल्थ की साइट पर भी ऑर्गन डोनेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा, हर शनिवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर हो या फिर सीएचसी, पीएचसी और सिविल अस्पताल में कैंप लगाए जाएंगे जहां पर अस्पताल प्रशासन का कोई एक कंप्यूटर ऑपरेटर ऑनलाइन फार्म भर देगा या फिर खुद भी भर सकते हैं. ऑर्गन डोनेशन फार्म भरने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है जिसके बाद आपका मोबाइल फोन नंबर पर ओटीपी भरना होता है. जिसके बाद आपका ऑर्गन डोनेशन का प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है.

डॉ. वीरेंद्र यादव, सीएमओ

गुरुग्राम: हरियाणा के जिला गुरुग्राम में सिविल सर्जन ने अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और जन-जन को संदेश पहुंचाने की कोशिश की है. न केवल सर्जन बल्कि स्वास्थ्य विभाग के 8 डिप्टी सिविल सर्जन ने भी अंगदान करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर लोगों को प्रेरित कर अंगदान करने का संदेश दिया है.

ये भी पढ़ें: Child Kidney Transplant in Faridabad: हरियाणा में 5 साल के बच्चे को लगाई गई मां की किडनी, जानिए बच्चों में कैसे होता बड़ों की किडनी का प्रत्यारोपण

दरअसल, देशभर में आयुष्मान भव अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की थी. इसी कार्यक्रम के तहत लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. तो वहीं, अंगदान के लिए रजिस्ट्रेशन भी किये जा रहे हैं. लेकिन गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ने सबसे पहले पहल करते हुए अंगदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव के साथ-साथ गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के आठ डिप्टी सिविल सर्जन ने भी अपना रजिस्ट्रेशन कर अंगदान के लिए लोगों को प्रेरित किया है और सभी लोगों के लिए मिसाल पेश की है.

गुरुग्राम के सिविल सर्जन डॉक्टर वीरेंद्र यादव की माने तो सरकार द्वारा एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जिसके जरिए लोग घर बैठे ही अब अंगदान के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. यही नहीं गुरुग्राम के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर आयुष्मान भव अभियान कार्यक्रम के तहत काउंटर बनाए गए हैं. जिसमें लोगों को अंगदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनका पंजीकरण किया जा रहा है. कहा जाता है कि अंगदान करने से किसी का जीवन बच सकता है तो उससे बड़ा दान कोई नहीं है.

पूरे देश की बात की जाए तो परिवार के लोग ही एक दूसरे को अंगदान करते हैं. जिसकी वजह से हमेशा ही ऑर्गन की कमी रहती है. यदि देखा जाए तो गुरुग्राम या हरियाणा में सैंकड़ों की संख्या में लोग ऑर्गन डोनेट करने के लिए इंतजार करते रहते हैं. जिसके मध्यनजर पीएम मोदी ने भी आह्वान किया था और हमनें भी ऑर्गन डोनेशन ऐप पर अंगदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. डॉ. वीरेंद्र यादव, CMO

ये भी पढ़ें: Rohtak News: उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने रोहतक पीजीआई पर लगाया जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

घर बैठे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन: ऑर्गन डोनेशन ऐप्प और मिनिस्टर ऑफ हेल्थ की साइट पर भी ऑर्गन डोनेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा, हर शनिवार को हेल्थ वेलनेस सेंटर हो या फिर सीएचसी, पीएचसी और सिविल अस्पताल में कैंप लगाए जाएंगे जहां पर अस्पताल प्रशासन का कोई एक कंप्यूटर ऑपरेटर ऑनलाइन फार्म भर देगा या फिर खुद भी भर सकते हैं. ऑर्गन डोनेशन फार्म भरने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है जिसके बाद आपका मोबाइल फोन नंबर पर ओटीपी भरना होता है. जिसके बाद आपका ऑर्गन डोनेशन का प्रोसेस कंप्लीट हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.