गुरुग्राम: नगर निगम द्वारा दाह-संस्कार के लिए 5,500 रुपए का रेट निर्धारित किया गया है. इसमें लकड़ियों का खर्च, पंडित की फीस और सफाई का शुल्क शामिल है. इस बारे में नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त द्वारा निगम सीमा में स्थित श्मशान घाटों के इंचार्जों को निर्देश जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में निशुल्क ऑटो एंबुलेंस सेवा की शुरुआत, इन नंबर पर संपर्क कर उठा सकते हैं लाभ
जारी निर्देशों में कहा गया है कि आम जनता द्वारा ये शिकायत की गई थी कि विभिन्न श्मशान घाट इंचार्जों द्वारा अलग-अलग शुल्क वसूल किए जा रहे हैं. निगमायुक्त ने जनहित को ध्यान में रखते हुए 5,500 रुपए की राशि निर्धारित की है. वहीं ये भी कहा गया है कि इन आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: जानिये कहां, गंगा नदी में तैरती मिलीं दर्जनों लावारिस लाशें
बहरहाल आदेशों में श्मशान घाट इंचार्जों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वो इस बारे में रोजाना की रिपोर्ट नगर निगम गुरुग्राम को भेजना सुनिश्चित करेंगे. गुरुग्राम के आयुक्त का कहना है कि इन दिनों कोरोना महामारी के चलते रोजाना कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है, ऐसे में मृतकों के परिजनों को अंतिम संस्कार करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए निगम द्वारा तेय रेट और नियमानुसार सभी काम होंगे.