गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि गिरफ्तार किए गए बैंक अधिकारी बनकर लोगों से धोखाधड़ी करते थे. एक महिला से 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम साइबर थाना पुलिस को एक महिला ने 6 अक्टूबर को शिकायत दी. जिसमे महिला ने बताया कि बैंक अधिकारी बनकर उनके अकाउंट से ₹80000 का फ्रॉड किया गया. इसी शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. वहीं, पुलिस ने तकनीकी सहायता से बैंक अधिकारी बनकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
आरोपियों की पहचान मोहम्मद दानिस गांव बिथो सरीफ जिला गया (बिहार)और मोहम्मद अब्दुल गांव रामपुर जिला देवघर (झारखण्ड) के रूप में हुई है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बैंक कस्टमर अधिकारी बनकर लोगों के पास फोन करते हैं और लोगों को उनके बैंक अकाउंट हैक व फाइनेंशियल फ्रॉड की झूठी जानकारी देकर उनको अपनी बातों में फंसाते हैं.
जिसके बाद उनकी परेशानी को दूर करने के नाम पर लिंक सेंड करते हैं. फिर लिंक के माध्यम से APK फाइल डाउनलोड करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया है कि ये बैंक अधिकारी बनकर एक अन्य व्यक्ति के साथ भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. बहरहाल पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग किया गया 1 सिम कार्ड व 40 हजार रुपयों की नगदी बरामद की है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें: Gurugram Cyber Crime: YouTube पर टास्क पूरा करके कमाई करना चाहते हैं तो सावधान, 42 लाख का फ्रॉड करने वाले 2 गिरफ्तार