गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पकड़े गए तीनों आरोपी हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. खबर है कि आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को आमजन की गाड़ी समझकर लूटने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: Girl Rape Case In Gurugram: तीन साल की बच्ची से रेप का आरोपी मध्यप्रदेश से गिरफ्तार, पत्नी पर भी कर चुका जानलेवा हमला
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि डीजीपी कॉलेज मार्बल मार्केट सेक्टर-34 के पास कुछ व्यक्ति हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई. पुलिस की टीम को उचित दिशा निर्देश देकर सूचना में बताए स्थान के लिए रवाना किया.
जैसे ही पुलिस सूचित किए गए स्थान पर पहुंची तो 3 लोगों ने पुलिस की गाड़ी को आमजन की गाड़ी समझकर रुकवाया और हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों की पहचान नसीम खान, नोमान, असलम के रूप में हुई है. तीनों ही आरोपी नूंह के रहने वाले हैं.
पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन के मुताबिक, आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इन्होंने तेलंगाना के खम्मम जिले में एटीएम मशीन में गड़बड़ी करके कैश निकालने जैसी 4 वारदातों को अंजाम दिया है. चारों वारदातों में अलग-अलग स्थान से एटीएम से कैश निकालकर कुल 12 लाख रुपये की चोरी की थी. इसके अलावा, आरोपी असलम पर चोरी के 2 केस तावडू में भी दर्ज हैं.
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने पुलिस की गाड़ी को आमजन की गाड़ी समझकर लूट करने की कोशिश की थी. आरोपियों के कब्जे से 1 बंदूक, 1 जिंदा कारतूस, 1 लोहे की पाइप व 1 टॉर्च भी बरामद हुई है. पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी.