ETV Bharat / state

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में कपाला गैंग का सरगना और उसका साथी गिरफ्तार, बीते 6 महीनों से 12 से ज्यादा आपराधिक वारदातों को दे चुके अंजाम - गुरुग्राम न्यूज

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 6 महीनों से स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया है.

Kapala gang leader arrested in Gurugram
गुरुग्राम कपाला गैंग सरगना गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 21, 2023, 3:33 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस की डीएलएफ क्राइम यूनिट ने कपाला गैंग के सरगना को साथी समेत गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 6 माह से स्नेचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर साइबर सिटी में दहशत फैला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है. एसीपी क्राइम की मानें तो कपाला गैंग का सरगना राहुल और दीपक को क्राइम यूनिट ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Sukha Duneke Murdered: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

एसीपी क्राइम के मुताबिक राहुल 6 महीने पहले जेल से जमानत पर आया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने गैंग को सक्रिय किया और सभी मिलकर वारदातों को अंजाम देने लगे. अभी तक आरोपी 12 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल की गैंग ने वाहन चोरी की 5 वारदातों को अंजाम दिया है. चोरी के वाहन पर सवार होकर गैंग के लोग चैन स्नेचिंग व मोबाइल स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

राहुल कपाला के नाम से मशहूर है. उसने अपना गैंग बनाया है. राहुल मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में रह चुका है. वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल अपना ठिकाना बदल लेता था. जिससे किसी को उस पर शक न हो और आस पड़ोस के लोग उसके बारे में ज्यादा जान न सके. राहुल अपने साथी के साथ गुरुग्राम के गांव में स्थित छोटी माता मंदिर के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में बदमाशों ने शराब ठेके पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, शराब व्यापारियों में दहशत

जिसके चलते क्राइम यूनिट ने गैंग के सरगना को साथी समेत गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुट गई है कि उसकी गैंग में और कौन-कौन शामिल है. उन लोगों ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और स्नैचिंग किया गया सामान व चोरी किए वाहन कहां पर छिपाए हैं.

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पुलिस की डीएलएफ क्राइम यूनिट ने कपाला गैंग के सरगना को साथी समेत गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 6 माह से स्नेचिंग और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर साइबर सिटी में दहशत फैला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है. एसीपी क्राइम की मानें तो कपाला गैंग का सरगना राहुल और दीपक को क्राइम यूनिट ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Sukha Duneke Murdered: कनाडा में खालिस्तानी आतंकी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

एसीपी क्राइम के मुताबिक राहुल 6 महीने पहले जेल से जमानत पर आया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने गैंग को सक्रिय किया और सभी मिलकर वारदातों को अंजाम देने लगे. अभी तक आरोपी 12 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल की गैंग ने वाहन चोरी की 5 वारदातों को अंजाम दिया है. चोरी के वाहन पर सवार होकर गैंग के लोग चैन स्नेचिंग व मोबाइल स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

राहुल कपाला के नाम से मशहूर है. उसने अपना गैंग बनाया है. राहुल मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में रह चुका है. वारदात को अंजाम देने के बाद राहुल अपना ठिकाना बदल लेता था. जिससे किसी को उस पर शक न हो और आस पड़ोस के लोग उसके बारे में ज्यादा जान न सके. राहुल अपने साथी के साथ गुरुग्राम के गांव में स्थित छोटी माता मंदिर के पास वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

ये भी पढ़ें: Sonipat Crime News: सोनीपत में बदमाशों ने शराब ठेके पर ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, शराब व्यापारियों में दहशत

जिसके चलते क्राइम यूनिट ने गैंग के सरगना को साथी समेत गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुट गई है कि उसकी गैंग में और कौन-कौन शामिल है. उन लोगों ने अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और स्नैचिंग किया गया सामान व चोरी किए वाहन कहां पर छिपाए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.